चोरों ने लाखों रुपए तथा गहने पर किया हाथ साफ
1 min read

चोरों ने लाखों रुपए तथा गहने पर किया हाथ साफ
ब्यूरो रिपोर्ट
*अपर्याप्त पुलिस बल के कारण भी बढ़ रहा है अपराध* बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज में इन दिनों अपराध दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा और इसकी एक बानगी तब देखने में आई जब चोरों ने बहादुरगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बांका खास में हौसला बुलंद चोरों ने मंगलवार के दिन एक बंद मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखें अलमारी व बक्से को तोड़कर उसमें रखे लाखों के जेवरात सहित साढे तीन लाख नगद रुपए पर हाथ साफ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बांका खास पर सड़क से सटे रवींद्र वर्मा का मकान है मंगलवार के दिन नगर में दुकान बंदी के कारण रविंद्र अपने परिवार सहित मंगलवार को अपने ससुराल लालगंज बलिया गया एक बर्थ डे पार्टी में गया हुआ था और जब वह अपने घर में बुधवार को जब 1:00 बजे दिन में अपने परिवार सहित घर आया तो बाहर का गेट खोला जब अंदर कमरे का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए कमरे का दरवाजा खुला था और कमरे में प्रवेश करने पर अलमारी व बक्से खुले हुए पड़े थे और उसमें रखा हुआ सारासामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था अलमारी में पुश्तैनी 500 ग्राम सोने का सामान, दुकान का 125 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी व साढ़े तीन लाख रुपया गायब था जिसको देखकर रविन्द्र वर्मा के होश उड़ गए परिवार के लोग चिखने चिल्लाने लगे अगल-बगल के लोग जब चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और इसकी स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई चौकी के पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। बता दें कि नगर में 25000 की आबादी व चार ग्राम सभा पड़ती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस चौकी को है परन्तु बहादुरगंज पुलिस चौकी के दरोगा का दूसरे जनपद में ट्रांसफर हो गया है जिसके कारण चौकी में पर्याप्त पुलिस बल नहीं है और पुलिस चौकी पर मात्र दो सिपाही एक दीवान कार्यरत है जबकि प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटनाएं कस्बे के अन्दर तथा आस पास प्रायः होती रहती है और अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। आम जनमानस ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से कस्बे के अन्दर यथा शीघ्र चौकी प्रभारी को नियुक्त करने तथा रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने और यथा शीघ्र मामले का पटाक्षेप करने का निवेदन किया।