वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के तहत किया गया
1 min read

वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के तहत किया गया
By अकील अहमद
पौधारोपण* बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बहादुरगंज तथा उसके आस पास स्थित गांवों में पौधारोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर नगर पंचायत बहादुरगंज के बघमरवा स्थित एम आर एफ सेंटर पर पर वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत बहादुरगंज हरिप्रकाश के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 पौधे लगाए गए और इस कार्यक्रम में स्थानीय सभासद तथा नगर पंचायत बहादुरगंज के कर्मचारी गण उपस्थित थे समावेशी साथी जफर अकील ने कहा कि पौधारोपण बहुत ही पुनीत कार्य है और ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने कि आवश्यकता है और पौधारोपण लगाने से ज्यादा जरूरी उसका संरक्षण करना है वहीं पर वरिष्ठ लिपिक हरिप्रकाश ने कहा कि यह अभियान सरकार ने जन जागरूकता के लिए उसे मां के नाम पर करके लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने का कार्य किया है जबकि बहादुरगंज के आस पास के गांवों बांका खास में प्रतिभा देवी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया और आमजन से इस अभियान में जुड़ने की अपील की जबकि सेक्रेटरी बांका खास यशवंत सिंह ने एक पौधा मां के नाम वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने की अपील। इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, इकबाल खान, प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल मौर्या,यशवंत, अशोक कुमार दास,सभासद मोहम्मद शोऐब, सईदुलहक, संतोष जायसवाल, नुरुल्लाह अंसारी, जमशेद आलम, दीपक कुमार, के अलावा नगर पंचायत बहादुरगंज के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।