तिरंगे की शान में गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना देहरादून का भव्य उत्सव
1 min read

तिरंगे की शान में गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना देहरादून का भव्य उत्सव
ब्यूरो रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बच्चों का उत्साह
देहरादून, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना ने अपनी स्थानीय सोसायटी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर *देशभक्ति का जश्न मनाया*।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष जी.एल. प्रभा सिंह द्वारा तिरंगा फहराने से हुई, जिसमें क्लब के सदस्य और स्थानीय निवासी भावपूर्ण सहभागिता के साथ शामिल हुए। राष्ट्रीय गान और भारत माता की जयघोष से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
अध्यक्ष प्रभा सिंह ,जिला सह-संपादक सुमन लता भारद्वाज और सचिवा योगेश दीवान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और शहीदों के बलिदान को नमन किया।
*“आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि आज़ादी सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी है,” अध्यक्षा प्रभा सिंह ने कहा*।
नन्हे-मुन्नों ने फैन्सी ड्रैस शो, रंगारंग प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया।
*एक छोटे प्रतिभागी ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे तिरंगा फहराना बहुत अच्छा लगा, मैं बड़ा होकर सेना में जाऊंगा
क्लब की ट्रेज़रार सुषमा मिश्रा और सदस्य अर्चना शाह के सुरीले देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार व चॉकलेट्स और सभी उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुमन लता भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर प्रभा सिंह, सुमन लता भारद्वाज, योगेश दीवान, सुषमा मिश्रा, जयंती सयाना, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह सहित कई स्थानीय निवासी और अतिथि मौजूद रहे।