धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min read

धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के देहरादून में, लायंस क्लब देहरादून संकल्प और ब्राइटलाइन स्कूल, माजरा के संयुक्त तत्वाधान में एक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस समारोह में बारिश के बावजूद भी देशभक्ति का जसवा इस कदर हावी था की स्कूल के स्टाफ के साथ-साथ 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर, लायंस क्लब के प्रधान लायन नवीन गुप्ता, सचिव लायन अभिलाष गुप्ता, लायन संजय वर्मा, लायन नीरज अग्रवाल, लायन योगेश अग्रवाल, देवेंद्र बहुगुणा और डीजी स्टे के फाउंडर मंथन और अभिनव गुप्ता भी मौजूद रहे। उनके साथ-साथ सरिता गुप्ता और अंशु गुप्ता ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
ध्वजारोहण के बाद, लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित लोगों को उपहार और जूस इत्यादि के साथ मिठाई वितरित की गई। यह समारोह देशभक्ति और सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा, जिसमें सभी ने मिलकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर में सभी लाइन भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्त के अलावा पॉजिटिव विचारधारा के साथ आगे सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया और स्वतंत्रता दिवस पर लगभग 47 लोगों ने रक्तदान किया ।