उत्तराखंड व पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए सिख समाज ने कसी कमर
1 min read

उत्तराखंड व पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए सिख समाज ने कसी कमर
ब्यूरो रिपोर्ट
आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाज़ार देहरादून के तत्वाधान में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसमें से देहरादून के सभी गुरुद्वारों के पदाधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया
सभा के प्रारंभ में हैड ग्रंथी भाई साहिब शमशेर सिंह जी के द्वारा संगती रूप में एक विशेष अरदास उन सभी जीव आत्माओं की आत्मिक शांति व उनके परिवारों के लिए की गई,जिसमें गुरु महाराज जी से बेनती की गई कि उन सभी के परिवारों को इस अपूर्णक्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें व उन सभी लोगों को जो इस दुख की घड़ी में किसी भी रूप में अपनी सेवाऐ प्रदान कर रहे हैं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए और अधिक सेवा करने का भल दे ॥
सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा इस बात पर सहमति जताई गई कि इस दुख की घड़ी में पंजाब और हमारे प्रदेश उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की ज़्यादा से ज़्यादा सहायता करते हुए आवश्यक समग्री को उनतक पहुंचाया जाना चाहिए !
स. गुलजार सिंह महासचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा आऐ हुए सभी गुरुद्वारा के पदाधिकारियों को ये जानकारी प्रदान की गई,कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से राहत सामग्री लेकर टीम 4.09.2025 बृहस्पतिवार को शाम 8:00 बजे पंजाब के लिए रवाना होगी, जिसमें उन राहत सामग्रियों के भेजा जाएगा जिसे देहरादून के सभी गुरुद्वारों व संगतों के सहयोग से विभिन्न केंद्रों पर एकत्रित किया जा रहा हैं
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष स. गुरबखश सिंह राजन ने सभी से अपील की कि इस संकट की घड़ी में हमें आपना ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग करते हुए आवश्यक समग्री को 4 सितंबर तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा या आपने इलाक़े के गुरुद्वारा साहिब जी में भेजना सुनिश्चित करना है
गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब पटेल नगर के अध्यक्ष स. हरमोहिंदर पाल सिंह व महासचिव स. जगजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि इस संबंध मे राहत सामग्री एकत्रित करनी प्रारंभ कर दी गई है व नियत तिथि पर गुरुद्वारा सिंह सभा पहुँचा दी जाएगी !
स. दविदर सिंह के द्वारा बताया गया कि बेबे नानकी जत्थे के वोलेंटियरस की एक टीम को भी सेवा के लिए पंजाब रवाना किया जा रहा है जो कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा व राहत सामग्री वितरण का कार्य करेगी !
इस अवसर पर मौजूद बेबे नानकी जत्थे के सदस्य स.गुरप्रीत सिंह,संदीप सिंह,मखन सिंह के द्वारा अपनी सहमति प्रकट करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया॥
इस अवसर पर नीरज कोहली,वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी,स.चरणजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह जौली,दलबीर सिंह कलेर,स.मनोहर सिंह,गुरुद्वारा कलगीधर सभा के अध्यक्ष स अमरजीत सिंह,नरेंद्रपाल सिह, रमिंदर सिंह राणा, गुरदयाल सिंह, स अरविन्दर सिंह और सुरजीत सिंह उपस्थित रहे
