“उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में ‘डिजिटल सेल’ की स्थापना”
1 min read

“उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में ‘डिजिटल सेल’ की स्थापना”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, पारदर्शी एवं आधुनिक विद्युत सेवाएँ प्रदान करने के लिए लगातार नई तकनीकों को अपना रहा है। इसी दिशा में ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “Comprehensive Integration of Digital Systems in Distribution Utilities” के अंतर्गत यूपीसीएल में एक विशेष ‘डिजिटल सेल’ का गठन किया गया है।
इस डिजिटल सेल का उद्देश्य विद्युत वितरण क्षेत्र में विभिन्न डिजिटल प्रणालियों का समग्र एकीकरण, डेटा का बेहतर उपयोग, साइबर सुरक्षा को सुदृढ बनाना तथा उपभोक्ता सेवाओं को और अधिक कुशल व पारदर्शी बनाना है। इस पहल से यूपीसीएल के कार्यों में डिजिटल परिवर्तन को नई दिशा मिलेगी और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएँ उपलब्ध कराना संभव होगा। यूपीसीएल की ओर से इं० संजय कुमार टम्टा, अधिशासी निदेशक (तकनीकी) को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए ओवरऑल नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इनके नेतृत्व में गठित डिजिटल सेल समिति में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्यों / विषयों की जिम्मेदारी दी गई है। समिति के सदस्य तकनीकी एकीकरण, वित्तीय समन्वय, वाणिज्यिक एवं विनियामक विषय, स्मार्ट मीटर डेटा उपयोग, साइबर सुरक्षा, रीयल-टाइम डेटा एक्सचेंज, GIS इंटीग्रेशन, लॉस रिडक्शन एवं SCADA & RTDAS से संबंधित कार्यों पर केंद्रित होकर कार्य करेंगे।
यह समिति सभी निर्धारित गतिविधियों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और ऊजर्जा मंत्रालय, भारत सरकार को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही, इं० सुधीर कुमार सिंह को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है, जो सभी सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए प्रबंधन को समय-समय पर कार्यों की जानकारी देंगे।
प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में यूपीसीएल निरन्तर तकनीकी नवाचारों की ओर अग्रसर है। डिजिटल सैल की स्थापना विद्युत वितरण प्रणाली को और अधिक उपभोक्ता केन्द्रित, सुरक्षित एवं पारदर्शी बनायेगी तथा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटरिंग, बिलिंग और शिकायत निवारण जैसी सेवाओं में त्वरित सुविधा उपलब्ध करायेगी।” इस पहल के अन्तर्गत यूपीसीएल आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग कर राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में सतत् प्रयासरत है।
डिजिटल सैल में इं० संजय कुमार टम्टा के साथ अन्य अधिकारी क्रमशः इं० शेखर त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता, श्री एच०पी० शर्मा, महाप्रबन्धक (वित्त), इं० मनदीप सिंह राणा, इं० वी०एस० पंवार, इं० विकास गुप्ता, इं० अनिल कुमार धीमान, इं० प्रशान्त बहुगुणा अधीक्षण अभियन्ता एवं इ० रूचि गुप्ता, इं० सुधीर कुमार सिंह, इं० मोहन मित्तल, अधिशासी अभियन्ता रहेंगे।