नगर प्रशासक ने किया वार्डों का निरीक्षण
1 min read

नगर प्रशासक ने किया वार्डों का निरीक्षण
By अकील अहमद
गंदगी देख सफाई नायक तथा सभासद को दी चेतावनी
गाजीपुर
जनता से की साफ सफाई में सहयोग करने की अपील* बहादुरगंज۔गाज़ीपुर۔ नगर पंचायत बहादुरगंज के प्रशासक तथा उपजिलाधिकारी कासिमाबाद लोकेश कुमार ने नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 तथा 4 का निरीक्षण विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में निरीक्षण करते हुए सड़कों की दयनीय दशा पर आमजन की समस्याओं को सुनकर उसका समुचित समाधान करने तथा तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं मार्गों तथा नालियों की रिपेयरिंग के कार्यों को तत्काल करने का दिशा निर्देश संबंधित कर्मचारी को दिया साथ ही साथ उन्होंने वार्ड नम्बर 1 तथा 4 में सार्वजनिक स्थानों पर जानवर बांधकर गंदगी फैलाने एवं गोबर से फैली हुई गंदगी देखकर नाराजगी जताई ।
अपने मातहतों को सख्त चेतावनी देते हुए प्राथमिकता के आधार इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए अगले 48 घंटे में साफ सफाई करने और गंदगी से रोकने का निर्देश दिया वहीं पर वह सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई की जानकारी प्राप्त की इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में कूड़े के ढेर इकट्ठा होने पर सफाई नायक के साथ साथ वार्ड सभासद को चेतावनी देते हुए अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से वहन करने का सुझाव दिया।
उन्होंने सफाई व्यवस्था पर कहा कि पूरे नगर के वार्डों की सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए कहीं किसी प्रकार की गंदगी पाए जाने पर संबंधित सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सड़कों के अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों पर पशुओं को ना रखा जाए साथ ही वार्ड संख्या 4 में नालियों में गंदगी एवं सड़कों की सफाई पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए गंदगी दिखाई देने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से सवाल जवाब करते हुए शीघ्र व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया,
अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सड़कों की सफाई नाली सफाई तथा सड़कों पर अतिक्रमण खराब सड़कों के रिपेयरिंग करने पेयजल के लीकेज को ठीक तरीके से मरम्मत करने का दिशा निर्देश नगर पंचायत कर्मियों को दिया गया उपजिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर पंचायत बहादुरगंज के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के लेखा लिपिक हरिप्रकाश, इकबाल खान तथा सफाई नायक तथा वार्ड वासी मौजूद रहे इस बीच नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ वार्ड संख्या 4 एवं का निरीक्षण करते हुए वार्ड में गंदगी, सफाई एवं पेयजल इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया और जो भी उसमें कमी है
उसे ठीक करने का दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्रनाथ राय, लिपिक हरि प्रकाश, इकबाल खान, सभासद अजय राय, आफताब आलम,अनिल राजभर,अशोक कुमार दास,तसव्वुर अली, इफ्तेखार अंसारी, जमशेद आलम, के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।