बंधुता मंच ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read

बंधुता मंच ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
खेल से होता है भाईचारे जा विकास*रजनीकांत
पीपरसाथ۔मऊ۔सौहार्द एवं बंधुता मंच पीपरसाथ के साथियों द्वारा सौहार्द कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कराने का मकसद समाज में संवैधानिक मूल्यों समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व का विकास कर इसे आम जनमानस में स्थापित करना था।
इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत पीपरसाथ के अनुसूचित बस्ती में बंधुता मंच के साथियों के सहयोग से संपन्न कराया गया और समाज के अंदर सामाजिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य इसे बस्ती के मध्य ही कराया गया ताकि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 टीमों के बीच हुए इस महासंग्राम में कौशल, रणनीति और जोश का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। फाइनल मुकाबले में बंधुता टीम 1 और समता टीम 2 के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें अंतिम रेड में बंधुता 1 के कप्तान अंशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 के मुकाबले 36 अंकों से सफलता हासिल की।
इस प्रतियोगिता में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था, और उनकी तालियों ने मैदान को गूँजों से भर दिया। इस प्रतियोगिता ने न केवल कबड्डी (खेल) को बढ़ावा दिया, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह भी जगाया, बंधुता मंच के साथियों ने अगले साल और भी भव्य आयोजन का वादा किया।
इस प्रतियोगिता उपस्थित गांव के बुद्धजीवी सुलेमान शाह जी के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया तथा उपविजेता टीम को विश्वनाथ जी ने ट्रॉफी और दूधनाथ जी ने प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल देकर उनके उत्साह और मनोबल को बढ़ाया और कहा कि खेलकूद से ही खिलाड़ियों के अन्दर संवैधानिक मूल्यों का विकास होता है।
इस अवसर पर सौहार्द साथी रजनीकांत तिवारी, बंधुता मंच के साथी शमशेर कुमार,बहादुर राम, सुलेमान शाह,विश्वनाथ जी,दूधनाथ जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।