गोल्डन लायनेस क्लब – दून आराधना, देहरादून
1 min read


गोल्डन लायनेस क्लब – दून आराधना, देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना द्वारा अक्टूबर माह में अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिनमें दीपावली सेलिब्रेशन, गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती, पेपर ज्वैलरी प्रतियोगिता, फंड रेज़िंग प्रोजेक्ट और हैंड वाशिंग डे प्रमुख रहे।

दीपावली सेलिब्रेशन : उल्लास, उत्साह और एकता का संगम
7 अक्टूबर को क्लब की ओर से दीपावली का भव्य आयोजन क्लब सदस्य जीएल जयंती सयाना के निवास पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ PST टीम द्वारा पारंपरिक तिलक एवं गजरा लगाकर सभी सदस्यों के स्वागत से हुआ।
इसके उपरांत गणेश एवं लक्ष्मीजी की आरती संपन्न हुई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जीएल अर्चना शाह, अर्चना शर्मा, कविता रानी एवं नूतन वर्मा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
Punctuality Draw की विजेता जीएल कविता रानी एवं जीएल किरण वर्मा रहीं।

पेपर ज्वैलरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीएल जयंती सयाना, द्वितीय जीएल सुनीता जैन तथा तृतीय जीएल नूतन वर्मा को मिला।
फंड रेज़िंग गतिविधि के अंतर्गत दीपावली से संबंधित हैंडमेड वस्तुओं का मेला लगाया गया, जिससे प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत क्लब फंड में जोड़ा गया।
सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन
4 अक्टूबर को क्लब ने गवर्नमेंट स्कूल ठाकुरपुर, प्रेमनगर में यह दिवस छात्रों और शिक्षकों के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष जीएल प्रभा सिंह, डिस्ट्रिक्ट को-एडिटर जीएल सुमन लता भारद्वाज और जीएल जयंती सयाना ने प्रेरक विचार साझा किए।
निबंध लेखन एवं स्केच ड्रॉइंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों अर्णव, राहुल, तनु, जगदीश आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विजेताओं को जीएल सुमन लता भारद्वाज, जीएल योगेश देववन और जीएल जयंती सयाना ने पुरस्कृत किया।
सभी छात्रों को फल व चॉकलेट वितरित किए गए। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती रश्मि ब्रिंजवाल के सहयोग से स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था की गई।
क्लब सदस्याओं ने बच्चों के साथ समय व्यतीत कर आनंद एवं संतोष का अनुभव किया। हैंड वाशिंग डे एवं स्वच्छता जागरूकता
15 अक्टूबर को ठाकुरपुर प्राथमिक विद्यालय में क्लब की सदस्याओं ने बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व पर जानकारी दी।
GL जयंती सयाना एवं GL सुनीता जैन ने बच्चों को हैंडवॉश का सही तरीका सिखाया।
GL योगेश दीवान ने बच्चों को उपहार प्रदान किए।
क्लब पदाधिकारी:
अध्यक्षा – जीएल प्रभा सिंह
सचिव – जीएल योगेश दीवान
कोषाध्यक्ष – जीएल सुषमा मिश्रा
“हँसते-मुस्कुराते दीप जलाएँ, जीवन में नई खुशियाँ लाएँ।”
