South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

देहरादून में जनसंपर्क का ‘महाकुंभ’: 47वीं ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस 13 से 15 दिसंबर तक

1 min read

देहरादून में जनसंपर्क का ‘महाकुंभ’: 47वीं ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस 13 से 15 दिसंबर तक

रिपोर्ट: संदीप कुमार, देहरादून

​देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक देशभर के जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस) और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स के भव्य संगम का केंद्र बनने जा रहा है। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) की 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन यहां किया जा रहा है, जो जनसंपर्क क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित वार्षिक कॉन्फ्रेंस मानी जाती है।

​PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सरकारी विभागों, कॉर्पोरेट जगत, पीएसयू, अकादमिक संस्थानों और मीडिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि जुटेंगे।

मुख्य थीम: विकसित भारत @2047

​सम्मेलन की मुख्य थीम “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी — Empowering Growth, Preserving Roots” रखी गई है। इस थीम के तहत यह विचार किया जाएगा कि राष्ट्र निर्माण, तकनीक, प्रभावी संवाद और जनभागीदारी के क्षेत्र में जनसंपर्क की भूमिका कैसी निर्णायक हो सकती है।

उद्घाटन एवं महत्वपूर्ण सत्र

13 दिसंबर — उद्घाटन सत्र

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि और सांसद श्री नरेश बंसल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

14 दिसंबर — तकनीकी एवं विषयगत सत्रों का फोकस:

  • उत्तराखंड की विकास यात्रा: सत्र-I में वरिष्ठ IAS अधिकारी (श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. राजेश कुमार आदि) राज्य की 25 वर्षों की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर विचार रखेंगे।
  • मीडिया और पीआर की भूमिका: सत्र-II में न्यूज़ 18, NDTV, DIPR और IIMC के विशेषज्ञ विकसित भारत के लक्ष्य में मीडिया और जनसंपर्क की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग: इस वर्ष रूस से आए प्रतिनिधियों (श्री माइकल मस्लोव, सुश्री दाव्यदेंको यूलिया) की उपस्थिति सम्मेलन को अंतर्राष्ट्रीय आयाम दे रही है। ‘इंडो-रशियन पब्लिक रिलेशंस एंड मीडिया फोरम’ में भारत-रूस व्यापार और डिजिटल संचार पर संवाद होगा।

15 दिसंबर — समापन दिवस

  • ​समापन दिवस पर साइबर क्राइम, मिसइन्फॉर्मेशन (गलत सूचना) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे समकालीन मुद्दों पर विशेष सत्र होंगे। ASP अंकुश मिश्रा (STF) साइबर चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगे, जबकि AI आधारित ADIRA कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
  • ​समापन समारोह दोपहर 2:30 बजे कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में होगा, जिसके साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक व्यंजनों की मेजबानी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

​यह राष्ट्रीय सम्मेलन जनसंपर्क जगत को नए विचारों और नीतिगत चर्चाओं का व्यापक मंच प्रदान करेगा और देहरादून को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनसंपर्क मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!