एसजीआरआर विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिविर में 841 मरीजों ने उठाया लाभ
1 min read

एसजीआरआर विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिविर में 841 मरीजों ने उठाया लाभ
ब्यूरो रिपोर्ट।
पांवटा साहिब। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून एवम् रोटरी पांवटा साहिब के संयुक्त सौजन्य से शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को पांवटा साहिब में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। ज्ञान चंद गोयल धमार्थ भवन, तारुवाला रोड़ पर आयोजित इस कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की, और कुल 841 मरीजों ने विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श दिया और सभी पंजीकृत रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
✨ शिविर का उद्घाटन
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंशुल गोयल (प्रेसीडेंट, रोटरी पांवटा साहिब), शान्ति स्वरूप गुप्ता (सचिव, रोटरी पांवटा साहिब) और डॉ. पंकज कुमार गर्ग (वरिष्ठ कैंसर सर्जन, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि अंशुल गोयल ने अपने संबोधन में श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान पूज्य श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का एक विश्वसनीय केंद्र बन चुका है। उन्होंने भविष्य में भी पांवटा साहिब और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया।
🩺 कैंसर विशेषज्ञ ने किया जागरूक
शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए डॉ. पंकज कुमार गर्ग, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन, ने कैंसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, बशर्ते इसकी समय पर पहचान और उचित उपचार हो।
डॉ. गर्ग ने बताया कि बदलती जीवनशैली, तंबाकू और नशे का सेवन, असंतुलित खानपान और मानसिक तनाव कैंसर के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने लोगों से प्रारंभिक लक्षणों (जैसे लंबे समय तक घाव न भरना, असामान्य गांठ, लगातार खांसी, खून आना) को नजरअंदाज न करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।
👨⚕️ इन विभागों के चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल हैं:
- कैंसर विशेषज्ञ: डॉ. पल्लवी काॅल, डॉ. पंकज कुमार गर्ग
- स्त्री एवम् प्रसूति रोग: डॉ. आयुूष्मा
- मेडिसिन: डॉ. शरणदीप
- सर्जरी: डॉ. उपमन्यु जोशी
- शिशु रोग: डॉ. ऋषभ यादव
- नेत्र रोग: डॉ. तन्वी भट्ट
- त्वचा एवम् यौन रोग: डॉ. चिताम्बरा जोशी
- फिजियोथैरेपी: डॉ. आयुषी वर्मा
- मनोरोग: डॉ. विदुषी मक्कड़
- हड्डी रोग: डॉ. विशाल
- नाक कान गला रोग: डॉ. इंद्रा आर्य
शिविर में रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी., ब्लड शुगर जॉच, एवम् ब्लड प्रैशर जॉच की गई और दवाइयाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब सदस्यों और अस्पताल स्टाफ (हरीशंकर गौड़, अमित चन्द्रा) का विशेष सहयोग रहा।
