देशभक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम: गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने मनाया गणतंत्र दिवस और वसंत उत्सव
1 min read


देशभक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम: गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने मनाया गणतंत्र दिवस और वसंत उत्सव
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। ‘गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना’ द्वारा देहरादून के सॉलिटेयर हाइट्स सोसाइटी (Solitaire Heights Society) में 77वाँ गणतंत्र दिवस और वसंत उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रीयता के रंग में सराबोर कर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह: तिरंगे को नमन और खेल प्रतियोगिताएं
समारोह का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए सभी सदस्यों ने देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।
- सांस्कृतिक प्रस्तुति: जीएल अर्चना शर्मा ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
- खेलकूद: बच्चों और वयस्कों के लिए गुब्बारा पकड़ प्रतियोगिता तथा ‘मकड़ी दौड़’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
- संचालन: कार्यक्रम का सफल संचालन डिस्ट्रिक्ट को-एडिटर जीएल सुमनलता एवं कोषाध्यक्ष जीएल सुषमा मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि सहित जीएल सुनीता जैन, जीएल अर्चना शाह और जीएल रश्मि वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर खुशियां बांटी गईं।
वसंत उत्सव: पीले परिधानों में सजी सखियाँ
गणतंत्र दिवस के साथ ही क्लब द्वारा ‘वसंत उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे सभी सदस्य पीले पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर एकत्रित हुए।
- सरस्वती पूजन: कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
- मधुर गायन: जीएल सुषमा मिश्रा, अर्चना शर्मा, सुनीता जैन और रश्मि वर्मा ने वसंत के आगमन पर मधुर गीत प्रस्तुत किए।
- मनोरंजन व पुरस्कार: सदस्यों के लिए टम्बोला गेम का आयोजन किया गया।
- पंक्चुअलिटी पुरस्कार: जीएल रश्मि वर्मा
- श्रेष्ठ परिधान पुरस्कार: जीएल अर्चना शाह
क्लब का संदेश:
क्लब की ओर से संदेश दिया गया कि “एकता, संस्कृति और सेवा ही क्लब की असली पहचान है।” यह दोहरा उत्सव सौहार्द और आनंदमय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
