चमोली के शिक्षकों ने देहरादून में गाड़ा झंडा: हैकाथॉन-2.0 में ‘ग्वाड़ देवलधार’ का राज्य स्तर पर जलवा
1 min read


चमोली के शिक्षकों ने देहरादून में गाड़ा झंडा: हैकाथॉन-2.0 में ‘ग्वाड़ देवलधार’ का राज्य स्तर पर जलवा
सोहन सिंह
देहरादून/चमोली: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘उत्तराखंड हैकाथॉन-2.0 इवेंट 2025-26’ में चमोली जनपद के शिक्षकों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के दो शिक्षकों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के टॉप-10 में स्थान बनाकर जनपद का नाम रोशन किया है।
कठिन स्पर्धा और शानदार प्रदर्शन
23 जनवरी 2026 को SCERT कैंपस देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह के अंतिम चरण में शिक्षकों को ज्यूरी के सामने 7 मिनट के भीतर अपने प्रोजेक्ट और आइडिया की PPT प्रस्तुति देनी थी।

- प्रभात रावत (प्रवक्ता-गणित): ने अपने नवाचारी आइडिया के दम पर पूरे राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
- डी.एस. नेगी (स.अ.-विज्ञान): ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में चतुर्थ स्थान हासिल किया।
350 छात्रों और 150 शिक्षकों के बीच से हुआ चयन
हैकाथॉन-2.0 के लिए राज्य भर से हजारों आईडिया मांगे गए थे, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने परखा। प्रथम चरण में 350 छात्र और 150 शिक्षक चयनित हुए, जिनमें से अंतिम चरण के लिए टॉप-20 छात्र और टॉप-10 शिक्षकों को देहरादून आमंत्रित किया गया था। इस प्रतिष्ठित सूची में विद्यालय के दो छात्र अखिल बिष्ट (कक्षा-8) और कु. अंकिता राज (कक्षा-9) भी शामिल रहे।
विद्यालय में भव्य स्वागत

विजेता शिक्षकों और मेधावी छात्रों के विद्यालय लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।
- प्रभारी प्रधानाचार्य श्री एल.पी. थपलियाल ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।
- PTA अध्यक्षा श्रीमती दीपा बिष्ट और SMC अध्यक्ष श्री भरत राज ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
