मोथरोवाला में SGRRU के सात दिवसीय NSS शिविर का भव्य समापन; युवाओं ने जगाई जन-जागरूकता की अलख
1 min read


मोथरोवाला में SGRRU के सात दिवसीय NSS शिविर का भव्य समापन; युवाओं ने जगाई जन-जागरूकता की अलख
देहरादून | 29 जनवरी 2026
“स्वयं से पहले आप” के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विभाग द्वारा मोथरोवाला में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 19 जनवरी से 25 जनवरी तक चले इस शिविर ने सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व की एक नई मिसाल पेश की है।

कुलाधिपति का संदेश: राष्ट्र निर्माण की नींव हैं युवा
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्रीमंत देवेंद्र दास जी महाराज ने शिविर की सफलता पर स्वयंसेवकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं को अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों से जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं।
सामाजिक परिवर्तन की धुरी बने स्वयंसेवक: कुलपति
समापन अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) के. प्रतापन ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने की प्रक्रिया है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों को अनुकरणीय बताया। कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने छात्रों में विकसित हुई नेतृत्व क्षमता और टीम भावना की प्रशंसा की।
इन गतिविधियों से बदला मोथरोवाला का परिवेश
कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. नवीन गौरव एवं डॉ. कमला जखमोला तथा ग्राम प्रधान श्री सोबत चंद रमोला के कुशल नेतृत्व में सात दिनों तक विविध गतिविधियाँ संचालित की गईं:
- स्वच्छता अभियान: गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई।
- स्वास्थ्य जागरूकता: ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव और पोषण के प्रति जागरूक किया गया।
- सामाजिक संवाद: नशा मुक्ति, शिक्षा का महत्व और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर घर-घर जाकर जनजागरूकता।
विशेष योगदान की सराहना
समारोह में उत्तराखंड की एनएसएस राज्य अधिकारी डॉ. सुनैना रावत के मार्गदर्शन और समन्वय की विशेष रूप से सराहना की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएसएस स्वयंसेवकों और समूह नायकों की निष्ठा को सराहा, जिन्होंने स्थानीय समुदाय और विश्वविद्यालय के बीच के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाया है।
