Lucknow news आतंकी वलीउल्लाह दोषी करार ,13 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सजा
1 min readआतंकी वलीउल्लाह दोषी करार ,13 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सजा
ब्यूरो रिपोर्ट
सीरियल बम धमाके के मामले में आतंकी वली उल्लाह को एनआईए अपने-अपने दोषी करार दिया है कल 13 अप्रैल को दोषी को सजा सुनाई जाएगी आतंकी वली उल्लाह के पास से विस्फोटक आरडीएक्स डेटोनेटर फैक्ट्री मेड विदेशी पिस्टल बरामद किया गया था 16 साल पहले बनारस में सीरियल बम ब्लास्ट करने का प्लान तैयार किया था।
आतंकी वली उल्लाह को कोर्ट ने करार दिया दोषी
एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने करीब 16 साल पहले विस्फोटक आरडीएक्स, डेटोनेटर एवं फैक्ट्री मेड विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार आतंकी वलीउल्ला को दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा के प्रश्न पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल को जेल से तलब किया है। प्रदेश में वर्ष 2006 में सीरियल ब्लास्ट के मामले में भी आतंकी वलीउल्लाह शामिल था।
2000 6 मई पुलिस ने आतंकी वालीउल्लाह को किया था गिरफ्तार
डीजीसी एमके सिंह ने बताया कि आरोपी को पांच अप्रैल 2006 को तड़के करीब 3.30 बजे वाराणसी के भेलूपुर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पीएन त्रिपाठी ने लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय वलीउल्ला से फैक्ट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस के अलावा डेढ़ किलो आरडीएक्स मिला था। पुलिस की पूछताछ में वलीउल्ला ने बताया कि बनारस मजहबी जगह है, उसका इरादा था कि दिल्ली की तरह होली त्योहार के पहले बम विस्फोट कर दहशतगर्दी की जाए ताकि वहां के मुसलमानों के दिलों में ठंडक पहुंच सके।
बनारस में सीरियल बम धमाके करने का था प्लान
कोर्ट को बताया गया कि आतंकी ने साथियों के साथ प्लान के मुताबिक 3 मार्च 2006 की रात 10 बजे फूलपुर आया और उन लोगों ने किराए के मकान में बांग्लादेशी आतंकियों को ठहराया। बताया गया कि चार मार्च को भोर में ही बनारस जाकर बम विस्फोट के लिए मंदिर की शक्ल में बने रेलवे स्टेशन, संकट मोचन मंदिर और दशाश्वमेध घाट को टारगेट के लिए तय किया। कोर्ट को बताया गया कि संकट मोचन मंदिर सहित अन्य स्थलों पर विस्फोट करके तबाही मचाने के आरोप में वलीउल्ला को छह जून 2022 को गाजियाबाद के जिला जज जितेंद्र सिन्हा ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है।
Newyark police picture