Karnataka election कर्नाटक में आखिर सीएम योगी आदित्यनाथ की कितनी रैली होगी ?
1 min readकर्नाटक में आखिर सीएम योगी आदित्यनाथ की कितनी रैली होगी ?
संदीप कुमार राज्य संवाददाता साउथ एशिया 24×7 लखनऊ
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को विधानसभा के नतीजे घोषित किए जाएंगे । 2018 विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी । सबसे ज्यादा सीट जीतने के बाद भी भाजपा सरकार नहीं बना पाई थी।
भाजपा ने 108 सीट जीती थी जबकि कांग्रेस पार्टी को 78 जनता दल यूनाइटेड को 37 मिली थी ऐसे में भाजपा सरकार बनाने में नाकाम रही है।
2018 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बनी थी त्रिशंकु विधानसभा
एक बार फिर से विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा डिमांड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ की कर्नाटक में 36 रैलियां होने जा रही है ।
जहां योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे । जनसमर्थन जुटाने की कोशिश होगी। 2018 में भाजपा सरकार बनाने में नाकाम थी उस कसर को इस बार पूरा करने की कोशिश में लगी है।
कर्नाटक में 3 दर्जन से अधिक सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे रैली
सीएम योगी की कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां होंगी,कर्नाटक में 36 रैलियां और रोड करेंगे । सीएम योगी ,40 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। पीएम मोदी ,अमित शाह के बाद सीएम योगी तीसरे नम्बर पर हैं ,पूरब-पश्चिम के बाद दक्षिण में अब जीत की तैयारी है। सीएम योगी के हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ी है बीजेपी जनता को अपनी ओर खींचने की तैयारी में है। हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से जनता को अपनी ओर खींचेगी। पूर्वोत्तर,पश्चिम की रैलियों में योगी की भारी मांग थी। धुआंधार प्रचार के बाद बीजेपी सत्ता में दोबारा लौटी थी। मैसूर,तटीय इलाके में ज्याद रैलियां,रोड शो की संभावना है।
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान 13 मई को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे
आपको कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।