Big breaking देहरादून में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वैशाखी, जमकर लगाए ठुमके
1 min read

देहरादून में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वैशाखी, जमकर लगाए ठुमके
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में इलाइट क्लब ने बैसाखी पर्व के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर कई महिलाओं ने नृत्य गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पंजाबी वेशभूषा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। क्लब का कहना है कि भारत त्योहारों का देश है यहां तरह-तरह के त्यौहार
मनाए जाते हैं बोली भाषा का चलन है वेशभूषा देखने को मिलती है ऐसे में अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए त्यौहारों का हर्षोल्लास से मनाना नितांत आवश्यक भी है ।
नूतन शर्मा का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों में बैसाखी अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है यह हमारी परंपरा और हमारी सभ्यता से जुड़ी हुई है ऐसे में बैसाखी को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
उनका कहना है कि वैशाखी पर्व भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है और यह पर्व केवल परंपरा से ही नहीं जुड़ा है इसका नाता हमारी सभ्यता संस्कृति धरोहर से भी है।
मीनाक्षी मलिक का कहना है कि आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया खासतौर से नृत्य गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बहुत ही उमंग उत्साह उल्लास और पर्व के रंग में सराबोर नजर आई उनका कहना है कि इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
उनका कहना है कि प्रतियोगिता किसी भी व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाती है मगर प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्प्रिट में हो तो उसका आनंद कुछ अलग ही होता है ।
उनका कहना है कि राजधानी देहरादून में लगातार क्लब बेहतर काम करने में लगा है समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।
दिव्या सोनकर का कहना है कि प्रतियोगिता में विभिन्न नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाली महिलाओं ने बहुत बेहतर परफॉर्मेंस दी है इससे दूसरों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
अनु अग्रवाल, नीता, सुमन, लता, आशा बघेल, सीमा वर्मा ,वृंदा वर्मा अंजू अग्रवाल श्रुति वर्मा के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों ने आज के बैसाखी कार्यक्रम में शिरकत की । बहुत हर्ष उल्लास के साथ बैसाखी पर्व को मनाया
सभी का कहना है कि वैशाखी हमारे जीवन में उल्लास उत्साह उमंग लेकर आए बैसाखी की एक दूसरे को सभी ने बधाई भी दी और वैशाखी के पर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।