Dehradun news मुख्यमंत्री धामी से मिली हर हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा, इस दिन उत्तराखंड में गाएंगी भजन
1 min readमुख्यमंत्री से मिली हर हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा, उत्तराखंड में गाएंगी भजन
कपाट खुलने के अवसर पर 25 को केदारनाथ तथा 27 को बद्रीनाथ में देगी भजन प्रस्तुति।
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में हर हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा ने भेंट की। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय तथा भजन गायिका अभिलिप्सा के माता पिता भी मैजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अभिलिप्सा पांडा को शुभकामनायें देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मनमोहक गायिकी के द्वारा संगीत जगत में अपनी पहचान बनायी है जो युवाओं के लिये भी प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामाना करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा का अक्षय तृतीया से शुभारम्भ हुआ है भगवान केदारनाथ तथा श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर अभिलिप्सा के भजन गायिकी कार्यक्रम को उन्होंने चारधाम यात्रा के लिये भी सुखद बताया।
अभिलिप्सा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें संगीत शिक्षा विरासत में मिली है तथा बचपन से ही उनकी शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य में अभिरूचि रही है।
आपको बता दें कि बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी तेज हो गई है केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को
बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे अब तक प्रदेश में 16 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश भी की जाएगी 25 अप्रैल को केदारनाथ में 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम में फूलों से बारिश की जाएगी।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश के लिए शहर से अनुमति प्रदान की प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा की तैयारी काफी समय से कर रही है
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने भी स अभिलिप्सा पांडा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
देश के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण।
आज @isro ने पीएसएलवी C-55 के साथ सिंगापुर के TeLEOS-2 / LUMILITE-4 को लॉन्च किया।
मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इसरो नित नई ऊंचाइयां छू रहा है।
इस सफल प्रक्षेपण के लिए ISRO की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/w3Lc9rdEpj— Ganesh Joshi (Modi Ka Parivar) (@ganeshjoshibjp) April 22, 2023