Kedarnath news केदारनाथ हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से वित्त अधिकारी की मौत, केदारनाथ में हुआ हादसा
1 min read

केदारनाथ हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से वित्त अधिकारी की मौत, केदारनाथ में हुआ हादसा
ब्यूरो रिपोर्ट
केदारनाथ में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अथॉरिटी के वित्त अधिकारी अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के रोटर की चपेट में आने से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि जिस समय हेलीकॉप्टर केदारनाथ में लैंड किया था उसके रोटर चल रहा था उस दौरान वित्त अधिकारी अमित सैनी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बी मुरुगेशन का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है की एक वित्त अधिकारी की हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है डिटेल की जानकारी जुटाई जा रही है।
उनका कहना है कि जिला पुलिस प्रशासन जानकारी जुटा रहा है जिस तरह का यह हादसा देखने को मिला है ऐसे में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में सिर्फ 2 दिन का वक्त बाकी है मगर जो घटना सामने आई है इसकी जांच की जाएगी.
जांच के बाद तस्वीर साफ होगी कि आखिर घटना की वजह क्या थी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन डेवलपमेंट अथॉरिटी के वित्त अधिकारी अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के रोटर की चपेट में आने से मौत की घटना सामने आई है।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं एक तरफ जहां सरकार की तैयारी चल रही है वहीं सिविल एवियशन के अधिकारी भी मौके पर जा रहे हैं हेलीकॉप्टर की सेवा देने वाली कंपनियों के एसओपी के बारे में मिल सके।
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए 25 से 30 अप्रैल तक के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट की बुकिंग हो चुकी है जिसमें 6000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है दूसरे चरण के लिए टिकट की बुकिंग 1 मई से 7 मई तक के लिए हो चुकी है सरकार श्रद्धालुओं की हिफाजत को लेकर पूरी तरह से सतर्क है