Haridwar news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को आत्मसात कर रहे हैं युवा।
1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को आत्मसात कर रहे हैं युवा।
सुशील कुमार झा
लंढोरा l
चमन लाल महाविद्यालय में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100th एपिसोड कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया एवं लंढौरा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुछ सदस्य ऑनलाइन भी जुड़े रहे l
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की अनुमति दी कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि करेगा l इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी जी ने नारी सशक्तिकरण की बात कही एवं आजादी के अमृत काल की बात भी अपने माध्यम से रखी तथा महिला विकास एवं खादी स्वच्छता आदि पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उपनिषद का एक मंत्र हम सब को सदैव ऊर्जा प्रदान करता है चरेवेति चरेवेति निरंतर चलते रहो चलते रहो आगे उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है पर्यटन से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं देश स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा है l
उन्होंने यह भी कहा कि मन की बात का प्रत्येक एपिसोड एक नई भूमिका तैयार करता है तथा देशवासियों की आई हुई चिट्ठियों का भी उन्होंने जिक्र किया कि मेरा मन चिट्ठियों को पढ़कर भावुक हो जाता है किस तरीके से यह देश और समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है तथा छोटे छोटे लघु उद्योगों से यह देश स्वयं आत्मनिर्भर बन रहा है मुझे चिट्ठियों में जिक्र मिलता है कि एक छोटे से उद्योग की शुरुआत की और किस प्रकार वह आज लाखों रुपए महीना कमा रहा है l
उन्होंने कहा प्रत्येक भारतवासी को अपनी सामर्थ्य को समझना होगा तभी वह आगे देश के लिए प्रगति कर सकता है l
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने महाविद्यालय में आए हुए सभी आगंतुकों को इस कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर महाविद्यालय मे डॉ. नवीन त्यागी डॉ. मोहम्मद इरफान डॉ. रिचा चौहान डॉ. नीतू गुप्ता डॉ. संजीव कुमार एवं लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजवीर सिंह, आर.पी भट्ट ,अभिषेक संदीप कुमार नफीस अहमद, सपना तसव्वर , दिनेश कौशिक, आमिर हरिओम और दीपांशी अर्पित आदि अन्य गैर कर्मचारी उपस्थित रहे l