News Dehradun मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 मई को होगी कैबिनेट की बैठक, क्या-क्या हो सकते हैं प्रस्ताव ?
1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 मई को होगी कैबिनेट की बैठक, क्या-क्या हो सकते हैं प्रस्ताव ?
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 18 मई को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। शाम 4:00 बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी । जिसमें कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कृषि मंत्री गणेश जोशी वन मंत्री सुबोध उनियाल महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट की ब्रीफिंग की जाएगी विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इस बार कैबिनेट की बैठक में सरकार औद्योगिक विकास के साथ कृषि शिक्षा स्वास्थ्य और परिवहन विभाग से संबंधित मसले पर मोहर लगा सकती है।
बताया जा रहा है कि कई विभागों के सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं । जिस तरह से सरकार सेतु आयोग का गठन करने जा रही है ।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह के आकर्षक प्रस्ताव ला सकती है। सबसे प्रमुख बात है कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के बुनियादी विकास से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
जिसमें सेतु आयोग का गठन प्रमुख तौर से शामिल है क्योंकि नवंबर और दिसंबर में प्रदेश में इन्वेस्टर सम्मिट होने जा रही है उसके पहले सरकार कई तरह के प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है इसी तरह से इसी महीने ऋषिकेश में जी 20 सम्मेलन भी होना है उसके बारे में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा संभव है।
आने वाले दिनों में प्रदेश के कर्मचारियों के तबादले से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं और भू कानून से संबंधित प्रस्ताव को लेकर भी विचार मंथन हो सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे और प्रदेश के विकास को मसले पर विचार मंथन किया जाएगा । फिलहाल देखना होगा कि इस बार कैबिनेट की बैठक में सरकार कौन-कौन से बड़े प्रस्ताव लेकर आती है ?