Ghazipur news रेयाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविन्द को 852 वोटों से हराया
1 min readरेयाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविन्द को 852 वोटों से हराया
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर नगर निकाय चुनाव 2023 के नगर निकाय चुनाव मतगणना नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद में अपने निर्धारित समय से प्रातः 8:00 बजे से शुरू हुई।
अपने निर्धारित समय से शुरू होकर 5 टेबल पर वोटों की गिनती चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किया गया। तत्पश्चात एक से पांच वार्ड की गिनती तथा पांच से 13 वार्ड की गिनती क्रमबद्ध तरीके से की गई, और मतों की गिनती में कस मसक लड़ाई के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा की गई । जिसमे अध्यक्ष पद पर रेयाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविन्द को 852 मतों से शिकस्त दी
इसी क्रम में अध्यक्ष पद के लिए शुरू से लेकर शाम तक आखिर मतों की गिनती तक भाजपा एवं सपा के बीच मतों की गिनती हुई जिसमें शुरू में भाजपा ने जहां बढ़त बनाया वहीं अंत में सपा प्रत्याशी रेयाज अहमद अंसारी 852 मतों से विजय हासिल की वह इस नगर पंचायत सीट पर चौथी बार काबिल हो सके।
जबकि एक बार उनकी पत्नी सन 2017 में महिला सीट होने के बाद अध्यक्ष रह चुके हैं इसी क्रम में नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से 13 तक के सदस्यों की विजई प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है जिसमें वार्ड संख्या 1 से आंचल देवी एक मत से विजई रही, वार्ड संख्या 2 से सभासद प्रत्याशी चंदा देवी भाजपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभा सोनकर सपा को 53 वोटों से तो वहीं नंबर 3 से भाजपा के संतोष जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक कुशवाहा को 131 मतों से वार्ड नंबर 4 से अजय राय उर्फ मंहगू राय समाजवादी पार्टी ने तबस्सुम को 13 वोटों से जबकि वार्ड नंबर 5 से शाहिना खातून ने हसीना बेगम को 17 वोटों से वार्ड नंबर 6: से परवेज अहमद सपा ने गोरख चौहान को 25 वोटों, वहीं वार्ड नंबर 7 से नौशाद अयान कांग्रेस प्रत्याशी ने मात्र 9 मतों विजई रहे, वार्ड नंबर 8 से शोएब अंसारी ने कन्हैया प्रसाद को 182 वोटों से, वार्ड नंबर 9 से शबीना खातून पत्नी नुरूल्लाह अंसारी लगभग 486 मतों से, वहीं वार्ड नंबर 10 से परवीन खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमन प्रभा भाजपा को 47 वोटों से, जबकि वार्ड संख्या 11 से शकील अख्तर सपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी फातिमा परवीन को 56 वोटों, वार्ड नंबर 12 से सईदुलहक सपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सेराज कुरैशी को 142 वोटों से वार्ड नंबर 13 से सत्यप्रकाश बरनवाल भाजपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक वर्मा को 28 मतों से परास्त किया।
चुनाव परिणाम जानने के लिए काफी संख्या में नगर पंचायत के एवं आसपास के देहात के लोग उत्सुक रहे और पल-पल की जानकारी लेने के लिए परेशान रहें, काफी गहमागहमी के बीच चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। और जीते हुए समस्त प्रतियाशियों को प्रमाण पत्र जारी किया गया।