Ghazipur news मदरसा शिक्षा बोर्ड लखनऊ की परीक्षाएं प्रारम्भ
1 min readमदरसा शिक्षा बोर्ड लखनऊ की परीक्षाएं प्रारम्भ
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। नगर में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड लखनऊ की परीक्षा नगर के मदरसतुल मसाकीन बहादुरगंज एवं मदरसा फैजान उलूम जामा मस्जिद की प्रथम पाली में आज आज मुंशी सीनियर सेकेंडरी अरबी/ फारसी की परीक्षाएं प्रारम्भ हुई।
जिसमें आज प्रथम पाली में मदरसा मदररतू ल मसाकीन में मुंशी सीनियर सेकेंडरी अरबी/फारसी के पंजीकृत 131 छात्र-छात्राओं में आज पहले दिन की परीक्षा केंद्र पर केवल 72 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
जबकि 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण तरीके से चल रही परीक्षा केंद्र में शालीनता से नियत समय से चालू होकर परीक्षा नियत समय तक चला परीक्षा की देखरेख के लिए विद्यालय विद्यालय व्यवस्था के साथ-साथ केंद्र व्यवस्थापक मौलवी अजीजुल हसन प्रधानाध्यापक मद्रास टूल मसाकीन, सहायक केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद सदरे आलम एवं स्ट्रैक्टिक मजिस्ट्रेट अंजर कमाल, सचल दस्ता जावेद, मोहम्मद शमीम, रियाज अहमद शामिल रहे। मदरसा मदरसातुल मसाकीन मे कूल 277 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है ताकि किसी तरह से कोई परेशानी ना हो अलग-अलग सेंटर पर कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं और परीक्षा में किसी तरह का अनुचित साधन का इस्तेमाल ना हो इसके लिए बॉर्डरिंग की जाएगी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं
इसी तरह मदरसा फैजानूल उलूम मैं इस परीक्षा के तहत मुंशी सीनियर सेकेंडरी अरबी फारसी की परीक्षा के प्रथम पाली में पंजीकृत 89 छात्रों में कुल 69 छात्रों छात्राओं ने परीक्षा दिया जबकि 20 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मकसूद आलम प्रधानाचार्य मदरसा फैजानू उलूम एवं जावेद अख्तर, सहकेंद्र व्यवस्थापक जावेद अख्तर गंगौली, स्टैटिक मजिस्ट्रेट जावेद इकबाल वरिष्ठ शिक्षक मुजीबुर्रहमान रहमान अंसारी की देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न हुआ।
इस बीच मदरसे में सीनियर सेकेंडरी से फाजिल तक छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 286 है यह परीक्षा 24 मई तक चलेगी परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए मदरसा के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।