South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

News UPCS यूपीएससी के एग्जाम में बेटियों ने मारी बाजी उत्तराखंड से लेकर पटना तक बेटियों का रहा दबदबा

1 min read

 

यूपीएससी के एग्जाम में बेटियों ने मारी बाजी उत्तराखंड से लेकर पटना तक बेटियों का रहा दबदबा

उत्तराखंड से सोहन सिंह, लखनऊ से पंकज पांडे, गाजीपुर से अकील अहमद ,देहरादून से दीपक नारंग की रिपोर्ट

यूपीएससी ने 2022 के रिजल्ट को जारी कर दिया है जिसमें फीमेल कैंडिडेट का दबदबा रहा है इस बार टॉप फाइव में 4 महिला कैंडिडेट बिहार से है जिसमें इशिता किशोर गरिमा लोहिया स्मृति मिश्रा और मयूर हजारिका बिहार से आती है इसी तरह से बिहार के दूसरे कैंडिडेट्स ने भी बाजी मारी है जबकि आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में बिहार से कुल 56 कैंडिडेट पहुंचे थे।

जबकि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जैसे राज्यों के कैंडिडेट भी सफल हुई है उत्तराखंड में पिथौरागढ़ की रहने वाली दीक्षा जोशी हिमांशु सामंत, कृति जोशी, रुद्रपुर से गरिमा नरूला देहरादून से मुकुल जमलोकी, बागेश्वर से कल्पना पांडे दीक्षिता जोशी हल्द्वानी नैनीताल सफल हुए हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीएससी में सफल होने वाले सभी कैंडिडेट को बधाई दिए और उज्जवल भविष्य की कामना की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है नेशन फर्स्ट की भावना से सभी काम करेंगे।

गाजीपुर यूपीएससी की परीक्षा में देवकली ब्लाक के राजापुर उर्फ आगापुर के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार की भतीजी काजोल सिंह प्रथम प्रयास में आईएएस बन कर देवकली ब्लाक का नाम प्रदेश मे रोशन किया हॆ।

काजोल सिंह परीक्षाफल सूची में 149 रैंक हासिल की है। काजोल सिंह भूगोल सब्जेक्ट से जेएनयू दिल्ली में एमए कर रही हॆ।काजोल सिंह की उम्र लगभग 23 वर्ष है जो लखनऊ में कार्यरत अनिल कुमार एडीशनल फूड कमीश्नर की पुत्री है।काजोल ने हाई स्कूल नैनीताल, इण्टर लखनऊ तथा बीए दिल्ली विश्वविद्यालय तथा एमए जेएनयू दिल्ली से कर रही है।यह शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है।। इनके छोटे भाई वरुण कुमार इंग्लैण्ड में अध्ययनरत है ।

माता किरन देवी गृहणी है। काजोल को सफलता मिलने पर विजय कुमार,शॆलॆन्द्र कुमार,सुनिल कुमार,प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार,धर्मदेव व ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव,पत्रकार अशोक कुशवाहा ने बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।

इतने उम्मीदवारों का चयन

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।

UPSC CSE 2022 Toppers list

1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव
11 3407299 परसंजीत कौर
12 6302509 अभिनव सिवाच
13 2623117 विदुषी सिंह
14 6310372 कृतिका गोयल
15 6802148 स्वाति शर्मा
16 6017293 शिशिर कुमार सिंह
17 0840388 अविनाश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!