Ghazipur news गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई में आ रही मारूति सुजुकी कंपनी छात्रों का इंटरव्यू से होगा चयन, मिलेगा जॉब
1 min readगोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई में आ रही मारूति सुजुकी कंपनी
छात्रों का इंटरव्यू से होगा चयन, मिलेगा जॉब
By अकील अहमद
देवली/गाज़ीपुर – अगर कोई छात्र आईटीआई करने के बाद अब तक बेरोजगार है और उसे रोजगार की तलाश है तो यह आईटीआई पास छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
आईटीआई डिग्री होल्डर दे सकते हैं इंटरव्यू
कहीं से भी आईटीआई पास छात्र गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई, देवली पर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, और 26 मई दिन शुक्रवार को मारूति सुजुकी कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट में इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।इस कैम्पस प्लेसमेंट में किसी भी कालेज के छात्र भाग ले कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
निजी क्षेत्र में छात्र छात्राओं को जॉब कब मिलेगा सर
गोपीनाथ प्राइवेट आई टी आई कॉलेज के प्रिंसिपल वरुणेश पाण्डेय का कहन कि देश की नामचीन कंपनी कॉलेज में केंपस इंटरव्यू के लिए आ रही है जिसमें आई आईआई डिग्री होल्डर्स इंटरव्यू दे सकते हैं उनका कहना है कि कॉलेज इस तरह से कई कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है ताकि छात्र छात्राओं को आसानी से निजी कंपनियों में उचित सैलरी पर जॉब मिल सके।
26 मई को प्लेसमेंट के लिए आयोजित होगा इंटरव्यू
उनका कहना है कि कालेज की कोशिश है दूसरी बड़ी निजी कंपनियों के साथ टाईअप किया जिस तरह से देश की नामचीन कंपनी कॉलेज में प्लेसमेंट हो सके
आसानी से छात्र छात्राओं को जहां जॉब का मौका मिलेगा वही अपनी वह प्रतिभा का भी परिचय दे सकेंगे क्योंकि एक बार फिर से आईटीआई सेक्टर में निजी कंपनियों की मांग बढ़ रही है कुशल कारीगर के तौर पर जिस तरह से आज सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है ऐसे में आईटीआई पास छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर होगा ।
जब उन्हें अपने ही क्षेत्र में बड़ी नामचीन कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा क्योंकि निजी कंपनियों के अलग-अलग प्रदेशों में बड़े-बड़े वर्कशॉप कारखाने और एजेंसी हैं ऐसे में बेहतर तरीके से छात्र छात्राओं को जॉब मिल सके उस दिशा में कॉलेज भी कदम उठा रहा है।