News 3 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
1 min read3 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 3 अगस्त को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी । जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल सौरभ बहुगुणा सुबोध उनियाल धन सिंह रावत रेखा आर्य सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे ।
कैबिनेट की बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन शहरी विकास उर्जा के आ सकते हैं प्रस्ताव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई विभागों की नियमावली को लेकर प्रस्ताव आ सकते हैं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में निवेश का बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर में एक बड़े इन्वेस्ट अस्मिता आयोजन करने जा रही है जिसको लेकर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकते हैं राज्य सरकार प्रदेश के कौशल विकास के द्वारा चलने वाली योजनाओं से संबंधित भी प्रस्ताव ला सकती है बताया जा रहा है ।
कई विभागों में खाली चल रही पदों की भर्ती के आ सकते हैं प्रस्ताव
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार कई विभागों में खाली चल रही पदों की भर्ती का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में ला सकती है एक बड़े बदलाव की शुरुआत करने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बड़े रोजगार मेले के आयोजन का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है ।
जिससे संबंधित मुद्दे कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं क्योंकि जिस तरह से राज्य सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्लान तैयार किया है उसमें स्वरोजगार के मेले का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट माना जा रहा है महिला बाल विकास कृषि पर्यटन उद्योग भवन और ऊर्जा जैसे विभागों के प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं ।
सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक में बारिश से होने वाले नुकसान के मद्देनजर लोगों को आर्थिक पैकेज दिया जा सकता है जिसके बारे में भी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता हैै
कई विभागों के प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं जिसमें विभाग अपनी तैयारी में जुट गए हैं
।