Ghazipur news स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ई ओ ने की नगर पंचायत में बैठक
1 min readस्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ई ओ ने की नगर पंचायत में बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
बहादुरगंज गाज़ीपुर आजादी के अमृत महोत्सव के सम्मान समारोह में प्रदेश `मेरा माटी मेरा देश` कार्यक्रम के तहत एक बैठक नगर पंचायत बहादुरगंज में नागरिकों एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ बुधवार को संपन्न हुई।
इस अवसर पर शासन स्तर द्वारा मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज एसपी सिंह ने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शासन की गाइड लाइन के अनुसार विधिवत रूप से कार्यक्रम चलाया जाना था जो कि अब प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सिर्फ़ 15 अगस्त के दिन आयोजित होगा।
जिसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है, कार्यक्रम में शीला फल कम की स्थापना, तिरंगा यात्रा का आयोजन, वीरों की गाथा, रंगोली प्रतियोगिता का सम्मान समारोह, झंडारोहण, पंच प्राण इत्यादि कार्यक्रम कराया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है खासतौर से जिला मुख्यालय पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों की झांकियां भी निकल जाएगी खासतौर से आईटी कृषि पशुपालन स्वास्थ्य और शिक्षा संस्कृत जैसे विभाग की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं जिसका असर अब जिला मुख्यालय में भी देखने को मिल रहा है जिसके तहत बैठकों का दौर चल रहा है।
वहीं पर नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रियाज अहमद अंसारी द्वारा नागरिकों एवं सभासदों को शपथ दिलाकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठक में योगेंद्र नाथ राय, जयप्रकाश गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष जफर अकील, नकुल गुप्ता, एवं सभासद गण नुरुल्लाह अंसारी, नौशाद अयान, परवेज उर्फ मोनू अंसारी, सत्य प्रकाश बरनवाल, शकील अख़्तर ,संतोष जायसवाल,आफताब आलम इत्यादि लोग मौजूद रहे।