Big news SHIA भारत को श्रेष्ठ देश बनाने में सभी नागरिकों की सहभागिता है नितांत आवश्यक : प्रधानाचार्य
1 min readभारत को श्रेष्ठ देश बनाने में सभी नागरिकों की सहभागिता है नितांत आवश्यक : प्रधानाचार्य
ब्यूरो रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिगाली हिल इंटरनेशनल एकेडमी के परिसर में ध्वजारोहण किया गया । प्रधानाचार्य, डायरेक्टर प्रशासनिक अधिकारी ने ध्वजारोहण किया ।
इस मौके पर शिक्षक शिक्षकों के साथ अकादमी के तमाम कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। अकादमी के प्रधानाचार्य अंजना कपूर का कहना है कि देश की आजादी अमर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के उपरांत मिली है देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सपूतों को सदैव स्मरण करते हैं और उनके अथक संघर्ष की कहानियां से प्रेरित होते हैं।
उनका कहना है कि देश को दुनिया का श्रेष्ठ देश बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक के सहभागिता की नितांत आवश्यकता है और हमें अपने देश को श्रेष्ठ देश बनाने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
अकादमी के डायरेक्टर ममता सिंह का कहना है कि छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बारे में बताया गया ताकि नौनिहाल अपने भविष्य में देश को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दे सकें।
वहीं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन राय का कहना है कि आज भारत एक नया इतिहास शुरू किया और आज देश शिक्षा स्वास्थ्य पर्यटन तकनीकी स्पेस के क्षेत्र में निरंतर बुलंदियों को छू रहा है देश अपने शांतिदूत होने का परिचय दे रहा है ।
शिगाली हिल इंटरनेशनल अकैडमी में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संपूर्ण विद्यालय देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था । छात्राओं द्वारा राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर मार्च पास्ट का मनमोहक प्रदर्शन किया। गया । मार्च पास्ट के तुरंत बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना कपूर, डायरेक्टर ममता सिंह एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत छात्राओं और शिक्षकों ने देशभक्ति के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये ।
विद्यालय की निर्देशिका ममता सिंह ने शिक्षकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति एवं देश की एकता और अखंडता के लिए भरपूर प्रयास करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के पश्चात विद्यालय की छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिठाई वितरण का आयोजन किया गया ।