Big news आज भारत दुनिया के साथ अंतरिक्ष में भी नई छलांग लगा रहा है पिया थापा
1 min read
आज भारत दुनिया के साथ अंतरिक्ष में भी नई छलांग लगा रहा है : पिया थापा
ब्यूरो रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी कौलागढ़ में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव पिया थापा ने ध्वजारोहण किया। स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान किया स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखा गया
पिया थापा का कहना है कि इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उनका कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के अमर जवानों ने देश की आजादी की लिए जंग लड़ी थी वह सदैव प्रेरणा देती रहेगी।
उनका कहना है कि विषम परिस्थितियों में देश के अमर सपूतों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग लड़ी थी आज युवाओं को प्रेरणा देती है उनका कहना है कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ देश के सभी नागरिको ने अपनी सहभागिता को तय करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि भारत ना केवल दुनिया के लिए एक शांति दूत बना हुआ है बल्कि भारत की तकनीकी आज अंतरिक्ष में भी अपना डंका बजा रही है।
उनका कहना है शिक्षा स्वास्थ्य के साथ बुनियादी ढांचे में जिस तरह से निरंतर विकास हो रहा है इसका उदाहरण आज देश के ना सिर्फ बड़े महानगरों में देखा जा सकता है बल्कि गांव ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा सकता है।
उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले राज्य में भी आज शिक्षा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में अपने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है । यहां के युवा न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने हुनर का परिचय दे रहे हैं ।
उत्तराखंड के युवाओं का सेना ज्वाइन करना हमेशा से उनका सपना रहा है और यही वजह है कि उत्तराखंड एक सैनिक बहुल राज्य है। जो देश की आन बान और शान के लिए अपना सर्वस्व दे रहा है।