Big breaking देहरादून के अजय सिंह बने एसएसपी 8 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
1 min read
देहरादून के अजय सिंह बने एसएसपी 8 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
ब्यूरो रिपोर्ट
शासन ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें देहरादून के एसपी अजय सिंह को बनाया गया है । हरिद्वार के एसपी के पद परमेंद्र डोभाल का तबादला हुआ है। रेखा यादव को एसपी चमोली बनाया गया है ।
पहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट को 46वीं वाहिनी सेनानायक बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर का तबादला डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर हुआ है । शासन ने सभी अधिकारियों के तबादले की सूची को जारी किया है
आपको बता दें कि अजय सिंह देहरादून के एसपी सिटी के पद पर भी काम कर चुके हैं पिछले 1 साल से एसएसपी हरिद्वार के पद पर तैनात थे ।
राजधानी देहरादून में एसपी के पद पर उनका तबादला हुआ है अजय सिंह काफी काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं राजधानी देहरादून में अपराध के साथ यातायात की सबसे बड़ी समस्या रहती है ऐसे में अजय सिंह क्राइम कंट्रोल में काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
आपको बता दें कि नैनीताल चमोली हरिद्वार जैसे जिलों के एसपी और एस एसपी का शासन ने तबादला किया है इससे साफ है कि कई और जिलों के एसपी और एसएसपी के तबादले हो सकते हैं सरकार क्राइम कंट्रोल को लेकर काफी शिद्दत के साथ काम करती रही है।
राजधानी देहरादून में जहां दो प्रमुख समस्याएं हैं पहले शहर में यातायात व्यवस्था एक गंभीर विषय हमेशा से रहा है क्योंकि वर्किंग डे में सबसे ज्यादा फोकस पुलिस का यातायात व्यवस्था पर रहता है। लगातार वाहनों की तादाद बढ़ रही है अवागमन बढ़ रहा है ।
ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग की और यातायात व्यवस्था को मैनेज करने की रही है। देहरादून के कप्तान अजय सिंह इस दिशा में बड़ा कदम उठाएंगे ऐसा माना जा रहा है दूसरी तरफ राजधानी देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र में चाहे चकराता विकास नगर का एरिया हो या फिर डोईवाला रायवाला का क्षेत्र हो इन इलाकों में क्राइम को कंट्रोल करने की दिशा में सरकार हमेशा से फोकस करती आ रही है ।