Big breaking गोल्डन लायंस दून आराधना क्लब ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया अधिष्ठापन समारोह
1 min read

आल इण्डिया गोल्डन लायंस दून आराधना क्लब ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपना अधिष्ठापन समारोह
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में गोल्डन लायंस दो आराधना क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता रानी का कहना है कि क्लब लगातार समाज के उत्थान की दिशा में काम कर रहा है जन जागरूकता अभियान के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।
उनका कहना है कि निर्धन कन्याओं की शादी के लिए भी क्लब हर संभव आर्थिक तौर पर भी मदद कर रहा है अध्यक्ष का कहना है कि आज नारी शक्ति का सम्मान हर क्षेत्र में बढ़ा है उनका कहना है कि धरती से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाएं अपना परचम लहरा रही है और हर सेक्टर में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है मगर आज भी समांज में कई ऐसी महिलाएं हैं जिनको मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है ।
उसे दिशा में क्लब कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है और महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेषित कर रहा है ताकि महिलाएं भी समाज के हर फील्ड में अपना परचम लहरा सके आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके देश के विकास में अपना योगदान दे सके।
गोल्डन लायंस दून आराधना क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता रानी ने अपनी समस्त टीम के साथ डी सी पी खुशबू कर्णवाल सहित जी एल एस अरुणा मित्तल,आभा शर्मा,किरण गोयल, निर्मल गोयल, नूतन वर्मा का हार्दिक स्वागत किया।
गणेश वंदना, राष्ट्र -गान, शपथ , ध्वज वंदना के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित अतिथियों और समाज सेवा करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया और पुरस्कार वितरण किया।
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब ने एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु आवश्यक सामान प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव हर्षिता खोरीवाल, कोषाध्यक्ष आशा बघेल, सुमन लता, गीता खोरिवाल अनिता जैन, वृंदा वर्मा, श्रुति वर्मा,अलका आदि सदस्य उपस्थित रहे।