Big news कॉलेज का नाम अब दिवंगत अंकित भंडारी के नाम पर होगा सीएम पुष्कर सिंह धामी का मास्टर स्ट्रोक
1 min read
कॉलेज का नाम अब दिवंगत अंकित भंडारी के नाम पर होगा सीएम पुष्कर सिंह धामी का मास्टर स्ट्रोक
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।
आपको बता दे कि अंकित भंडारी हत्या कांड की एसआईटी जांच कर रही है पौड़ी कोर्ट में पूरे मामले की सुनवाई चल रही है मगर जिस तरह से अंकित भंडारी हत्याकांड का मामला सामने आया था ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।
जगह-जगह आंदोलन हुए एक साल गुजारने का वक्त हो रहा है ऐसे में सरकार ने मास्टर स्ट्रोक चला है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकित भंडारी के नाम पर रखने का फैसला किया है ।
ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का लोक स्वागत कर रहे हैं लोगों का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनहित के फैसले बहुत ही शिद्दत के साथ करते हैं ऐसे में उन्होंने एक बार बड़ा फैसला करके यह बात साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नारी शक्ति की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं और उनके सम्मान के लिए क्या बड़ा कदम उठा सकते हैं ।
आपको बता दे अंकित भंडारी हत्याकांड को 1 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है ऐसे में सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं आरोपियों के खिलाफ शक्ति कार्रवाई की जाएगी और बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार बड़ा सा बड़ा कदम उठाने के लिए कभी नहीं हिचकेगी। जिस तरह से सरकार एसआईटी जांच के जरिए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है ऐसे में उत्तराखंड में हिंसा का कोई स्थान नहीं है जो बेटियों और नारी शक्ति की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।