southasia 24×7 कभी भी जारी हो सकती है दायित्व धारी के नामों की सूची, कार्यकर्ता बनेंगे दर्जाधारी राज्य मंत्री
1 min readsouthasia 24×7 कभी भी जारी हो सकती है दायित्व धारी के नामों की सूची, कार्यकर्ता बनेंगे दर्जाधारी राज्य मंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खबर है भाजपा कभी भी दायित्व का बंटवारा कर सकती है कुमाऊं और गढ़वाल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची तैयार हो चुकी है बस उनके नाम का ऐलान कभी भी हो सकता है ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम की सूची तैयार जल्द राज्य मंत्री का मिलेगा दर्ज
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि सरकार और संगठन के बीच दायित्व के बंटवारे को लेकर बैठक हो चुकी है वरिष्ठता के आधार पर कार्यकर्ताओं को सरकार में जगह मिलेगी।
खास बात है कि सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचने में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ऐसे में दायित्व के बंटवारे से सरकार और संगठन तेजी आएगी उनका कहना है कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है ऐसे में कार्यकर्ता पूरी तरह से सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचने में अपना योगदान देते हैं।
किन कार्यकर्ताओं को राज्य मंत्री बनने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि ऐसे कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने जा रहा है जिन्होंने पार्टी और सरकार दोनों के लिए अपना योगदान दिया है इसमें कई ऐसे भी पदाधिकारी हैं जिन्हें पार्टी में जगह मिली है अब उन्हें दायित्व भी दिया जा सकता है ।
कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों को बैलेंस करने पर है फोकस
कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता है जो सरकार और संगठन के बीच में सेतु का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी भी तेज कर दी हैं ऐसे में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों को बैलेंस बनाते हुए दायित्वों का बंटवारा होने जा रहा है।
कभी भी दायित्व के बंटवारे की सूची को जारी किया जा सकता है 2024 के लोकसभा चुनाव में दायित्वधारी अपने क्षेत्र में केंद्र राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जाएंगे। जिस तरह से पार्टी ने इशारा किया है कि जल्द दायित्व का बंटवारा होगा । ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हो गई है कार्यकर्ताओं की नजरे इस बात पर टिकी हैं कि दायित्वों के बंटवारे की पहली सूची में कितने कार्यकर्ताओं के नाम शामिल होते हैं ?