Southasia24×7traffic problem यातायात को लेकर आम लोग एसएसपी को दे सकते हैं व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए सुझाव
1 min read
यातायात को लेकर आम लोग एसएसपी को दे सकते हैं व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए सुझाव
ब्यूरो रिपोर्ट साउथ एशिया 24×7 देहरादून
राजधानी देहरादून में लगातार जाम की समस्या बढ़ती जा रही है जिसके मध्य नजर देहरादून पुलिस ने एक नायाब तरीका निकाला है अब आम लोगों से जाम की समस्या के लिए सुझाव मांग रही है पुलिस का कहना है कि तीन दिन के भीतर आम लोगों के सुझाव पर अमल किया जाएगा किस तरह से जाम की समस्या से निपटा जा सकता है।
देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के संबंध में दून पुलिस द्वारा आमजन से समस्याओं/सुझावों को साझा करने के लिए की अपील
प्राप्त सुझावो पर अन्य सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए सुधार के किये जायेंगे प्रयास
देहरादून में लगातार जाम की बढ़ रही है समस्या पुलिस ने आम लोगों से जाम को लेकर सुझाव देने की अपील
वर्तमान में जनपद देहरादून में वाहनों की संख्या की अधिकता व विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यातायात समस्याओं के तात्कालिक समाधान तथा वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के मध्य यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु एस0एस0पी0 देहरादून व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सभी यातायता कर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं का आंकलन व मीडियाकर्मियों, व्यापारीगण, जन प्रभुत्व तथा आम जनमानस से उनके कार्य क्षेत्र के आस-पास ऐसे छोटे-छोटे सुझाव, जिन पर तात्कालिक रूप से समाधान कर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है।
आम लोग व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए एसएसपी देहरादून को दे सकते हैं यातायात को लेकर सुझाव
03 दिवस के अन्दर यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज Dehradun traffic police ( https://www.facebook.com/DehradunTrafficPoliceOfficial?mibextid=ZbWKwL ) व यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नम्बर: 7060982870 पर साझा करने की अपील की गई है।
उक्त सुझावों पर यातायात व्यवस्था हेतु उत्तरदायी अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तात्कालिक रूप से प्रभावी सुधार व सामाधान के प्रयास किये जायेंगे।
Dehradun police appeals to the people of Uttarakhand capital Dehradun
देहरादून की पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आम लोगों से सुझाव देने की अपील
वर्तमान में जनपद देहरादून के यातायात व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में आम जन द्वारा उनके आस-पास ऐसे छोटे-छोटे तात्कालिक सुझाव, जिनके समाधान से यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, यातायात पुलिस देहरादून के फेसबुक पेज Dehradun Traffic police व यातायात निरीक्षक के व्हट्सअप नम्बर: 7060982870 पर 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध करा सकते हैं, जिन पर अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका तात्कालिक समाधान किया जा सके, कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देहरादून पुलिस को उपलब्ध करायें