Southasia 24 ×7, 28 सितंबर को गाजीपुर में निकल जाएगा जुलूस
1 min readजश्न ए ईद मिलादुन्नबी के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन
अकील अहमद गाजीपुर
जश्ने ईद को लेकर चल रही है जोर-जोर से तैयारी
जश्न ए ईद को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है गाजीपुर में ईद की तैयारी को लेकर बैठक की गई जिसमें कमेटी से जुड़े तमाम हाजरात ने हिस्सा लिया। अंजुमन के सदर मोहिउद्दीन अंसारी का कहना है कि जिस परंपरा के साथ ईद मनाई जा रही है उसी का पालन सभी को करना है । शांतिपूर्वक ईद को मनाना है आपसी सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाकर रखना होगा।
उनका कहना है कि जिन परंपराओं के साथ ईद मनाई जा रही है उसको सभी का पालन करना चाहिए उनका कहना है कि 28 सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा जिसमें तमाम हजरात शामिल होंगे जिसकी तैयारियां की जा रही है जिस रूट से जुलूस निकाला जाएगा उसके लिए अलग-अलग कमेटी के तमाम पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है । जुलूस में किसी तरह से कोई परेशानी ना आए इसे भी ध्यान में रखना है और जिन परंपराओं के साथ जुलूस निकाला जा रहा है उसका पालन किया जाएगा।
28 सितंबर को गाजीपुर में निकल जाएगा जुलूस
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के संबंध में शहर गाजीपुर की सबसे कदीम अंजुमन,,अंजुमने फारूक़िया गाज़ीपुर की मीटिंग आज 24 सितम्बर को जूडन शहीद स्थित कार्यालय में हुई जिसमें आगामी आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
अंजुमन के सदर मोहीउद्दीन अंसारी व अलमबरदार शाहिद जमाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी अपनी पिछली रिवायत के मुताबिक मनाया जाएगा। अतः 27 सितम्बर को मस्जिद जुड़न शहीद के सेहन में रात जलसा सीरतुन्नबी व मदहे सहाबा कांफ्रेस का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना सउदुल हसन नदवी साहब और दीगर मौलाना हजरात शामिल होंगे।
ईद के जुलूस में शामिल होंगे तमाम हजरात
इसी क्रम में 28 सितम्बर की सुबह 7 बजे और शाम 5 बजे से जुलूस ईद मिलादुन्नबी व चहार यारी अलम मोहल्ला मुफ़्तीपुरा से निकाला जाएगा। मीटिंग में अंजुमन के सभी अराकीन हजरात बिलखसूस डॉक्टर जाहिद साहब, खालिद साहब, मोनीर अंसारी, ओबैदा अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज,आरिफ साहब वगैरह ने शिरकत की।