southasia 24×7 देखिए रोबोट ने किया सूर्य नमस्कार, एलन मस्क ने लिखा नमस्ते, आखिर रोबोट ने क्यों किया नमस्ते ?
1 min readदेखिए रोबोट ने किया सूर्य नमस्कार, एलन मस्क ने लिखा नमस्ते, आखिर रोबोट ने क्यों किया नमस्ते ?
Elon Musk robot said Namskar
ब्यूरो रिपोर्ट अमेरिका
एलन मस्क तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट के लिए रहते हैं सुर्खियों में
स्पेस कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया है जिसमें एक रोबोट दो ट्रे में कुछ बॉक्स को अलग-अलग तरीके से रखता है ग्रीन कलर के बॉक्स को ग्रीन कलर के ट्रेन में रखता है। इसी तरह से येलो कलर के बॉक्स को येलो कलर के बॉक्स में प्रॉपर तरीके से रखता है ।
— Elon Musk (@elonmusk) September 25, 2023
कुछ सेकंड वीडियो चलने के बाद एलॉन मस्क नजर आते हैं और वह छोटे-छोटे बॉक्स को तितर बितर करने की कोशिश करते हैं मगर रोबोट पूरी तरह से उन छोटे-छोटे बॉक्स को ट्रे में सही तरीके से रख देता है मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है
इंसानी दिमाग की तरह से रोबोट का चल रहा है दिमाग
अब तक तकरीबन 30 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है जिस तरह से रोबोट पूरे ट्रे में बॉक्स को रखता है उसके कांबिनेशन को देखकर हैरत होती है क्योंकि पूरी तरह से मानव दिमाग की तरह रोबोट का काम करता है और वह प्रॉपर तरीके से ट्रै को रख देता है वीडियो के समाप्त होने पर रोबोट एक पोज बनता है और सूर्य नमस्कार की तरह के पोज को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं क्योंकि रोबोट एक टांग पर खड़ा हो जाता है और इसके बाद नमस्ते लिखकर आता है
रोबोट के करतब को देखकर हैरत में पड़े लोग, 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा रोबोट का करतब
आखिर एलन मस्क ने नमस्ते ही क्यों लिखा जिस तरह से भारत लगातार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल क्षेत्र जहां तीसरा देश बना है वहीं दुनिया के बड़ी-बड़ी नामचीन कंपनियां भारत में काम कर रही है। आईटी के सेक्टर में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में एलन मस्क ने रोबोट की जो तस्वीर शेयर की है
भारत की बढ़ रही धमक से अछूते नहीं है दुनिया के आमिर हस्तिया
आखिर में नमस्ते भी लिखा है इतना ही नहीं एलॉन मस्क ने एक और ट्विटर हैंडल पर फोटो भी शेयर किया है जिसमें रोबोट के सामने नमस्ते लिखा हुआ है आज पूरी दुनिया में भारत हर सेक्टर में अपने परचम लहरा रहा है यही वजह है कि ट्विटर पर भी सबसे ज्यादा शेयर हासिल करने में नमस्ते लिखना एलन मस्क के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। आप भी उसे रोबोट को नमस्ते बोल सकते हैं और इस रोबोट की करतब को देख भी सकते हैं।