Ghazipur news चोर ने उड़ाया हनुमान जी के माथे का मुकुट दिनदहाड़े मंदिर के अंदर चोरी से कस्बे में मचा हड़कंप
1 min readचोर ने उड़ाया हनुमान जी के माथे का मुकुट
*दिनदहाड़े मंदिर के अंदर चोरी से कस्बे में मचा हड़कंप
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ स्थानीय कस्बा बहादुरगंज में सर्दी से पूर्व ही चोरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराना प्रारंभ कर दिया है इसकी बानगी वार्ड नम्बर 8 में स्थित हनुमान मंदिर महावीर घाट है जहां पर पिछले दिनों चोर ने रविवार की प्रातः 7 बजे के करीब हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश हनुमान जी के सिर से उनका मुकुट गायब कर पलक झपकते ही फरार हो गया।
घटना की जानकारी 2 दिन बाद मंगलवार की सुबह तब हुई जब हनुमान जी के भक्त रामाश्रय विश्वकर्मा हनुमान जी का वस्त्र बदलने गर्भ गृह के अंदर गए तो वहां का दृश्य देख कर उनके होश उड़ गए और उन्होंने ने शोरगुल मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला को दी तो उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया।
सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो एक लड़के की तस्वीर आने लगी तो उसको हर एंगल से देखकर कानूनी प्रक्रिया में जाकर कार्य करना प्रारंभ कर दिया उन्होंने आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र चोर को पकड़ लिया जायेगा।
उन्होंने लोगों से जन सहयोग की अपील l वहीं पर हनुमान भक्त मनोज खरवार ने बताया कि घटना परसों सुबह 7 बजे के करीब की है और चोर ने चोरी करने से पहले बखूबी मंदिर की रेकी की है और मुक्त लगभग 600 ग्राम चांदी का है जिसकी कीमत लगभग 40,000 हजार रूपए है इस घटना से लोगों में भारी में भारी जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले क्या करवाई करती है।
फिलहाल जिस तरह से चोरी की बात सामने आई है उसको लेकर पुलिस ने भी घटना का खुलासा करने के लिए हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है देखना होगा कि सीसीटीवी कैमरे में जिस आरोपी का विजुअल देखने को मिला है पुलिस कब तक पहुंची है ?