southasia 24×7 धूमधाम के मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
1 min read
धूमधाम के मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
By अकीलअहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व परंपरागत रूप से बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
धूमधाम से मनाया गया पर्व
इसी क्रम में बहादुरगंज कस्बे के मोहल्ला पठान टोली स्थित मदरसा समसिया रजाउल उलूम में सुबह कुरान खानी के बाद लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की उपलक्ष में उनके जीवन और कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए जगह जगह और रास्ते भर नाते नबी पढ़ते हुए जुलूसे मोहम्मदी निकाला। जुलूस मोहम्मदी में शामिल लोगों ने रास्ते भर बीच-बीच में रुक रुक कर लोगों नबी की शान में नाते पाक का नजराना पेश किया।
कई इलाकों से होकर गुजरा जुलूस
और नारे तकबीर, अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत, या रसूल अल्लाह, लब्बैक या रसूल, सरकार की आमद मरहबा , आका की आमद मरहबा,मक्की की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा,पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल, के नारों से आसमां गूंजउठा। जुलूसे मोहम्मदी मदरसा समसिया रजा उल उलूम पठान टोली से चलकर, पुरानी सब्जी मण्डी, हनुमान मंदिर, बरवातर , दर्जी टोला, गन फैक्ट्री, डॉक्टर रामवृक्ष गली, सदर बाजार, मोहल्ला दक्खिन, नगर पंचायत बहादुरगंज, पुरानी सब्जी मण्डी,पुलिस चौकी,छावनी,डकीनगंज, पुरानीगंज, भूमिहार टोली होते हुए डकीनगंज के रास्ते मदरसा समसिया रजा उल उलूम के सामने वापस आकर समाप्त हुआ।
भारी संख्या में लोगों ने जुलूस में की शिरकत
वहीं पर मौलाना मोहम्मद शोऐब साहब बरकाती ने पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे नबी ने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया, गरीब,मजलूम और बेकस,बेसहारा लोगों के साथ नरमी और रहम दिली का बर्ताव करने का हुक्म दिया, सभी इंसान एक बराबर हैं इसलिए सबके साथ बराबरी का सुलूक और बरताव करना चाहिए,किसी को तकलीफ नहीं देना चाहिए, आपस में प्रेम, मोहब्बत और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए,।
भाईचारे और मोहब्बत के पैगाम पर रहा फोकस
इस्लाम ने सबसे पहले औरत को संपत्ति में हक देकर उसके साथ भी नरमी और रहम दिली का मामला करना चाहिए। मोहम्मद साहब के आने से पहले दुनिया में बुराई चरम सीमा पर थी उनके आने से दुनिया में नूर ही नूर फैल गया।उन्होंने पूरी दुनिया में प्रेम और शांति का संदेश दिया है वहीं अंत में दुआ खानी की गई जिसमें देश में भाईचारा व मोहब्बत कायम रहे।
इस अवसर पर पुलिस चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार शुक्ला, मोहम्मद अली खान, हाफिज शौकत खान, बबलू खान, आदम खान मुन्ना, परवेज खान, नौशाद अयान, मुस्तफा खान, शाहनवाज शाह, निजामुद्दीन खान, रईस खान, इनायतुल्लाह खान, पल्लू अंसारी, मुश्ताक अंसारी, अबुसाद खान, आरिफ खान, वकार खान, गुड्डू शेख, फहीम खान, दिल नवाज खान, माज खान आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।