Ghazipur बहादुरगंज में चला वृहद स्वच्छता अभियान स्वच्छता हम सबकी बराबर की जिम्मेदारी: ई ओ, सफाई आधा ईमान : जफर अकील
1 min readबहादुरगंज में चला वृहद स्वच्छता अभियान
स्वच्छता हम सबकी बराबर की जिम्मेदारी: ई ओ,
सफाई आधा ईमान : जफर अकील
अकील अहमद
बहादुरगंज۔गाजीपुर۔
प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को उनकी 154 जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजली अर्पित करने के उद्देश्य से 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया था। जिसके क्रम में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के लिए बहादुरगंज नगर के विभिन्न स्थलों, बाजारों, एवं समस्त वार्डों में साफ-सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान में आम लोगों ने भी लिया हिस्सा
इसी क्रम में नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड न0 13 हनुमान मंदिर घाट पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम एवं कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर को श्रमदान कर ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिये’’ अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगाया एवं कूड़े की सफाई किया।
नगर पंचायत बहादुर गंज के वार्ड 13 में स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत
ई ओ ने पुलिस चौकी, मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी पर पहुॅचकर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया एवं उपस्थित नगरवासियों स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष तथा वार्डों के सभासद एवं व्यापार मण्डल बहादुरगंज के सदस्यों एवं स्थानीय नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर श्रमदान करते हुए झाडू एवं फावड़े के साथ मार्गों, धार्मिक स्थलों, एवं घाटों की साफ-सफाई की।
अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ने स्वच्छता पखवाडे में जनपद गाजीपुर मे विस्तृत कार्यक्रम किये जा रहे है । जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद/पंचायत/ब्लाक/ग्रामो में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए है। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर उन्ही के संकल्प से भारत में मा0 प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता मिशन की शुरूआत की थी, लेकिन थोड़ी बहुत कुछ कमियां रह जाने के कारण लोग दूबारा से इस अभियान में जुड़ कर अपने-अपने ग्रामो, वार्डो को सुन्दर व स्वच्छ बनाने सहभागी बने। इसी क्रम मे प्रत्येक जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
स्वच्छता के लिए लोगों को किया गया जागरूक
उन्होने बताया कि आज 01 अक्टूबर को नगर पंचायत बहादुरगंज में स्वच्छता कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। यह पखवाड़ा 15 दिनो तक लगातार पूरे जनपद के विभिन्न स्थलो पर चलेगा। 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर जनपद गाजीपुर बहादुरगंज में भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने कहा कि स्वच्छता एक निरंन्तर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है, हमें अपने कार्यालय, घर, परिसर, सड़कों को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हमसब की महात्मा गॉधी जी के विचारों एवं मा0 प्रधानमंत्री जी की पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है।
उन्होने नगर वासियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान देने एवं अपने घरों के साथ ही पास-पड़ोस में साफ सफाई बरकरार रखने एवं स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की गई। इसी क्रम में नगर के समस्त वार्डों 5 5 लोगों की टीम बनाकर सभासदों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी।
व्यापार मंडल बहादुरगंज के अध्यक्ष जफर अकील ने स्वच्छता अभियान को बताया सराहनीय कदम
वहीं पर सौहार्द फेलो एवं व्यापार मण्डल बहादुरगंज के अध्यक्ष जफर अकील ने कहा कि यह अभियान बहुत ही सराहनीय कदम है इसके लिए हम अपने देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं कि उन्होंने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विशेष श्रद्धांजलि अर्पित देने के 1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छांजली अभियान चलाकर देश के समस्त नागरिकों को गर्वांवित करने का अवसर प्रदान किया, और कहा कि सफाई आधा ईमान है अतः हम सबको इस अभियान में शामिल होकर इसको सफल बनाने की आवश्यकता है।
स्वच्छता अभियान में कई अधिकारी स्थानीय लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ लिपिक इक़बाल खान , व्यापार मण्डल अध्यक्ष बहादुरगंज जफर अकील, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम बिहारी वर्मा, हरिशंकर राय, निरंजन शर्मा, फैजान खान, मनीष तिवारी, गोरख चौहान, बंशीराम, दानिश खान, शक्ति जायसवाल, जमशेद आलम, शारदा जयसवाल, अर्जुन गोंड, सत्यप्रकाश बर्नवाल, एनामुल्ला अंसारी, शारदा देवी, फरहत परवीन, श्यामली जायसवाल, संजू जायसवाल, अशोक दास के अलावा सभी सभासदगण एवं नगर के प्रबुद्ध लोग इस श्रमदान में शामिल थे।