Exclusive UP की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी में जुटी भाजपा
1 min readUP की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी में जुटी भाजपा
By Sandeep kumar lucknow, Reporter Southasia 24×7
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत की रणनीति बना रही है क्योंकि दिल्ली की सत्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है ऐसे में भाजपा एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुट गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जहां प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाई दी जा रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर भाजपा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जाने की रणनीति बनाने में जुट गई है।
2024 के लिए प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों की रणनीति बनाने में जुटी भाजपा
2024 के लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 80 की 80 सीटों जीतने का तैयार हो रहा है। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने क्लस्टर लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से रिपोर्ट माँगी है। 14 सीटों पर 15 दिन में रिपोर्ट माँगी गई है कल BJP कार्यालय में हुई बैठक में मंत्रियों के दौरों सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई है। लोक सभा और विधान सभा प्रभारी संयोजकों से जवाब माँगा । सीट क्यों हारे और इसको जीतने के लिए क्या रणनीति बनायी जा रही है ? 15 मार्च तक इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। 31 मार्च तक सभी बूथ सशक्तिकरण अभियान का एक सूत्रीय कार्यक्रम चलाएंगे।
केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास का तीसरा चरण होगा जारी
हारी सीटों का ज़िम्मा संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी बैश राव नरेंद्र सिंह तोमर जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी के दो चरण के दौरे हो चुके हैं पूरे इनके प्रवास का तीसरा चरण होली के बाद शुरू होगा।बैठक में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तय कलस्टर की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई थी
बैठक में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों सहित लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश टोली के सदस्य से जवाब माँगा गया है उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल सकी, ऐसी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी तथा संयोजकों के प्रवास के तहत क्षेत्र में नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करने की तय कार्ययोजना पर काम करना होगा।
बूथ मैनेजमेंट में जुटी है भाजपा हारी सीटों पर किया जा रहा फोकस
कलस्टर के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभावार समीक्षा करना तथा प्रत्येक कमजोर बूथ की मजबूती के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना होगा । केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास पूर्ण हो चुके है। प्रवास के अगले चरण में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बूथ विजय की कार्ययोजना पर माइक्रो मैंनेजमेंट के साथ कार्य करना है।आगामी दिनों में सामाजिक व राजनैतिक बिन्दुओं पर विधानसभा तथा बूथ स्तर पर समीक्षा के द्वारा तैयार कार्ययोजना पर पार्टी कार्य करेगी।