Uttrakhand: पीएम मोदी किस आश्रम में करेंगे रात्रि विश्राम ? पीएम मोदी 2 दिन रहेंगे उत्तराखंड में
1 min readप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में जनता को करेंगे संबोधित 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ 13 अक्टूबर को चंपावत में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा पाठ करने का है कार्यक्रम
उत्तराखंड राज्य ब्यूरो Pithoragarh 5 October 2023 :पार्टी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि श्री गृह मंत्री अमित शाह जी 7 अक्तूबर को ज्योलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे । इसके उपरांत वे नरेंद्र नगर में होने वाली kshetriya Madhya Parishad क्षेत्रीय मध्य परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे । लगभग 2 घंटे की इस बैठक के बाद वह देहरादून में एफआरआई में होने वाली पुलिस सांइस सैमिनार को संबोधित करेंगे ।
12अक्टूबर को पिथौरागढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोठरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, उसके उपरांत सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाकर वहां की आइटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे । इसके अतिरिक्त मोदी वहां स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे, साथ ही वहां से आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे । उसी दिन वह पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे । पीएम चंपावत स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे एवं 13 अक्तूबर को प्रात प्रस्थान करेंगे ।
मायावती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रात्रि विश्राम जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पूजा अर्चना
उन्होंने कहा, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और सशक्त प्रधानमंत्री के आने से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं अपितु समस्त उत्तराखंड में खुशी की लहर है । मोदी जी के राज्य से लगाव और यहां के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए देवभूमि में उत्साह का माहौल है । लिहाजा उम्मीद है कि वह राज्य के विकास को लेकर मार्गदर्शन देने के साथ नई योजनाओं की सौगात भी देंगे ।