सपा कार्यकर्ताओं ने नेता जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
1 min read


सपा कार्यकर्ताओं ने नेता जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔सपा मुखिया मुलायम की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी बहादुरगंज के कार्यकर्ताओं ने नेता जी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नेता जी को याद याद करते हुए उनके जीवन और कृत्यों पर प्रकाश डाला।
सर्वप्रथम सपा नगर अध्यक्ष बहादुरगंज अख़्तर हुसैन उर्फ़ बाबू ने नेता जी को याद करते हुए कहा कि नेता जी समाज के हर तबके के लिए कार्य कर अपना नाम भारतीय राजनीत के सुनहरे अक्षरों में अंकित करवा लिया। और समाज के कमज़ोर पिछड़े,दलित और अल्पसंख्यकों की लड़ाई मजबूती से लड़ते रहे आज हम सबके बीच नेता जी नहीं है पर उनके विचार आज भी जीवित हैं और इनके विचारों को आत्मसात करना ही नेता को सच्ची श्रद्धांजलि है.
वहीं सपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र नाथ राय ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह एक किसान के पुत्र थे और उन्होंने सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुए कहा कि आज सैनिकों के जो शव उनके परिवारों को मिल पाते हैं वह नेता जी की ही देन हैं उन्होंने कहा कि नेता जी ने मुहम्मद साहब के बाद स्त्रियों को यथोचित सम्मान दिया नेता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 वर्ष की उम्र में राममनोहर लोहिया के नेतृत्व में नहर पाटते हुए गिरफ्तार हुए और आज भी भारतीय राजनीत के इतिहास में इन्हे सबसे युवा विधायक होने का का गौरव प्राप्त है .
मुलायम ने ही सर्वप्रथम कन्या विद्याधन देकर उन्हें आत्मनिर्भर होने की दशा में एक बड़ा कदम उठाया जबकि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया। उनके मूल्यों और गुणों को स्वयं में आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रेयाज अहमद अंसारी ने कहा कि नेता जी सर्व समाज के साथ साथ अल्पसंख्यक समुदाय और बुनकर समाज के लोगों फ़्लैट रेट पर बिजली देकर एक बड़ा कार्य किया था और आज भी बुनकर समाज उनके इस कार्य को याद कर नेता जी की पार्टी को भरपूर वोट करता है और यही वजह है कि आज पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि बल्कि सम्पूर्ण भारत में पार्टी और उसके विचार का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार हो रहा है .
मुलायम सिंह ने उर्दू अनुवादक और मोअल्लिम ए उर्दू करने वालों को भर्ती कर मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए एक अविस्मरणीय कार्य किया है जिसका एहसान आज भी मुस्लिम समुदाय मानता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता योगेन्द्र नाथ राय ने जबकि संचालन सपा नगर अध्यक्ष बहादुरगंज अख़्तर हुसैन उर्फ़ बाबू ने किया।
इस अवसर पर हाजी अहमद, अजय राय, मेघा राजभर, सभासद अजय राय उर्फ मंहगू राय,नुरुल्लाह अंसारी, शकील अख़्तर ,परवेज अहमद उर्फ़ मोनू, हंजला अंसारी, राजेन्द्र प्रजापति, आजम ख़ान,रिजवान रेयाज, इम्तेयाज उर्फ़ भोला खान, समसुद्दीन अंसारी,मुकेश श्रीवास्तव, इफ्तेखार उर्फ़ पल्लू अंसारी, शमशाद लाइनमैन , वकील अहमद, देवानंद सहनी, मोहम्मद उस्मान के अलावा अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
