Gazipur Southasia 24 ×7बहादुरगंज में दीनी इज्तेमा का आयोजन
1 min read

बहादुरगंज में दीनी इज्तेमा का आयोजन
इस्लाम अमन का पैगाम देता है मुफ्ती जावेद
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔ तबलीगी जमात द्वारा पिछले एक महीने से इज्तेमा की तैयारी की जा रही थी और इसी क्रम में बहादुरगंज कस्बे में 8 अक्टूबर को जामा मस्जिद मरकज के अन्दर दो दिवसीय इज्तेमा का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।
सर्वप्रथम मऊ जनपद से आए मौलाना मुफ्ती जावेद ने मजमे को खिताब करते हुए कहा कि इंसान को चाहिए कि अपने रब की रजा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दे और अपनी जिंदगी को इस्लामी तौर तरीके से गुजारे और दीन सीखने के लिए अल्लाह की राह में निकलकर दीन सीखे।
मेहमानों के जल जलपान की उत्तम व्यवस्था
इज्तेमा में आए हुए सभी मेहमानों के जल जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी जगह इसके लिए बाकायदा स्टॉल लगाए गए थे जिसकी सभी लोगों ने दिल खोलकर दाद दी।
मुल्क में अमन,चैन और भाईचारगी के लिए मांगी गई दुआएं
इज्तेमा के दूसरे दिन फजर की नमाज के बाद जमातों की तस्कील के बाद मौलाना किफायतुल्लाह ने मुल्क के अंदर अमन चैन और भाईचारगी के लिए विशेष दुआ मांगी उन्होंने अपने हमसायों के साथ बेहतरीन बरताव करने की अपील की और कहा कि जिस इंसान के अंदर इंसानियत नहीं है वह इंसान कहलाने के लायक नहीं है।
उनका कहना है कि अमन शांति से ही देश की तरक्की संभव है ऐसे में आपसी में मेल सद्भावना से ही विकास संभव है जिस तरह से आज दुनिया के कई देशों में अशांति का माहौल है उसके लिए आपसी समझदारी के ही रास्ता पर चलना चाहिए तभी देश तरक्की के पथ पर पहुंच सकता है पूरी दुनिया में भारत अपनी नीति के लिए जाना जाता है भारत ही एक ऐसा मुल्क है जहां आपसी सद्भावना के साथ सभी लोग रहते हैं।