Ghazipur नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
1 min readनुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट
मरदह गाज़ीपुर۔ सामाजिक कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहने वाली संस्था ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में थियेटर कार्यक्रम का मंचन उच्च प्राथमिक विद्यालय मरदह में किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य विमलेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारभ स्कूल 10 अक्टूबर को विकासखंड मरदह से शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा की उक्त कार्यक्रम स्कूलों में लगातर एक महीने तक किया जायेगा, साथ ही साथ उन्होंने बताया कि विकासखंड कासिमाबाद, सदर गाजीपुर और मरदह के 37 स्कूलों में यह कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम में थिएटर कलाकारों द्वारा “चांद चाहिए पूरा का पूरा” थिएटर का मंचन किया गया। थिएटर के कलाकारों द्वारा द्वारा किशोरियों को कहीं भी आने जाने को लेकर खास तौर से स्कूल आने जाने, बाजार जाते समय होने वाली हिंसा ,घरो में महिलाओ के साथ मारपीट, उसे ताने मारना ,लडकियां उच्च शिक्षा लेने के लिए बाहर निकल कर पढ़ना चाहती है तो परिवार उन्हें क्यों रोकता है
जल्दी शादी करने की तैयारी क्यों करना चाहता है, उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका माया सिंह ने कहा कि कार्यक्रम” अत्यंत सराहनीय है इससे बच्चे हिंसा के स्वरूपों को समझ रहे है और रोकने की कला भी उनमे विकसित हो रही है जरूरत पड़ने पर वो अपने माता पिता और स्कूल टीचर से संवाद करने में नही हिचकते, साथ ही साथ सभी बच्चो को पूरी तरह से हेल्प लाईन नम्बर भी याद है उसका भी प्रयोग करते है,परियोजना प्रबंधक रश्मि गुप्ता ने कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
UP :सीएम योगी ने यूपी के डॉक्टर्स को दिया तोहफा ,रिटायरमेंट होने की बढ़ाई उमर ?
अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरस्वती जी ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों में साकिर अब्बासी,रमाशंकर, सरिता चौहान, सरिता पाल, अरशद अहमद , अरशद जमाल, पवन, सत्यवती, उपेंद्र ,रविंद्र भूषण मौर्य, कौशलेंद्र श्रीवास्तव राजन सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।