Gazipur अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, कैसे बालिकाओं को किया जाएगा सक्षम ?
1 min readधूमधाम के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
By अकील अहमद
11 Octoberगाज़ीपुर۔: सदर ब्लाक के वाजिदपुर ग्राम सभा में स्थित पंचायत भवन पर आज ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान परियोजना प्रबंधक रश्मि गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं को चुनौतियों से लड़ने के लिए,अपने अधिकार को पाने के लिए, हिंसा मुक्त समाज बनाने, एवं जीवन को एक स्वतंत्रता के रूप में जीने की चर्चा की गई।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया कई सांस्कृतिक
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक गैर सरकारी संगठन ने कनाडा में सबसे पहले इस बालिका दिवस को मनाया और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 11अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को पारित किया गया।सन 2012 से हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पंचायत भवन पर वाजिदपुर, रसूलपुर कंधवारा, और फदनपुर की छात्राओं द्वारा शिक्षा को लेकर और हिंसा को बाय-बाय नमक नाटक प्रस्तुत किया गया,साथ ही इस बार की अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम हमारा नेतृत्व हमारा कल्याण* पर भी चर्चा की गई। इस दौरान किशोरियों ने शपथ लिया कि वह अपने अधिकारों की आवाज उठाएंगी
बालिकाओं को सक्षम होने के बारे में दी गई जानकारी
चाहे वह घर हो या बाहर हो, और एक हिंसा मुक्त समाज बनाने की कल्पना की तरफ हम लोग अग्रसर होगें, इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता श्रीवास्तव ने सुमंगला योजना, महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं,किशोरियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के साथ साथ हेल्पलाइन नंबर 1098,1090 पर भी प्रकाश डाला, कार्यक्रम के पश्चात नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही छात्राओं को संस्था की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया।
कई अतिथियों ने अपने अनुभव को किया साझा
इस दौरान मुख्य रूप से अरशद अहमद ,अरशद जमाल, सरिता पाल ,पवन कुमार, रमाशंकर ,सरिता चौहान ,आशा कुशवाहा, नसरीन फातिमा, सुनील कुमार ,ग्राम सभा के आशा कार्यकर्ती और आंगनवाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक विकास कर्ता विमलेश तिवारी ने किया।