गांव गांव से कलश में भारी जा रही है मिट्टी कब जाएगी दिल्ली ?
1 min readगांव गांव से कलश में भारी जा रही है मिट्टी कब जाएगी दिल्ली
By ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी 11 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों एवं सभी नगर निकायों से मिट्टी एकत्रित की गई। इस मिट्टी को विकासखंड तथा निकाय के अनुसार ,कलश में भरकर आज अल्मोड़ा लाया गया ।
अल्मोड़ा के अलग-अलग विकास खंड से एकत्रित की गई मिट्टी देहरादून के लिए हुई रवाना
Big breaking प्रधानमंत्री ने मंजूर की योजना कुमाऊं को मिलेगा भरपूर पानी
पीआरडी स्वयं सेवकों के माध्यम से इस मिट्टी को देहरादून तथा उसके बाद दिल्ली ले जाया जाएगा। जनपद से एकत्रित हुई इस मिट्टी की कलश यात्रा को आज सांसद अजय टम्टा एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सभी पीआरडी स्वयं सेवकों को देहरादून हेतु प्रस्थान की शुभकामनाएं दी । इन सभी स्वयं सेवकों को सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र भी दिए।
31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दिल्ली में बड़े कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग अमृत वाटिका की होगी स्थापना
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि 11 ब्लॉक एवं 5 नगर निकायों समेत कुल 16 कलश में मट्टी एकत्रित कर कलश तैयार किए गए तथा इन कलशों के साथ पीआरडी जवानों को देहरादून भेजा गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी ,कर्मचारी भी मौजूद रहे।
28 अक्टूबर को देहरादून में बड़े कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
आपको बता दे कि 28 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें प्रदेश भर के आने वाली मिट्टी के कलश को एकत्रित किया जाएगा विधि विधान के साथ में पूजा अर्चना की जाएगी।
पूरे सम्मान के साथ मिट्टी के सभी कलश को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे साथ ही भाजपा के कई मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे । उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के बॉर्डर पर कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
दिल्ली में 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के आने वाले कलश के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें 31 अक्टूबर को अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।