Big breaking साइकोलॉजी में गोल्ड मेडल दीपिका चौबे को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया सम्मानित
1 min readसाइकोलॉजी में गोल्ड मेडल दीपिका चौबे को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
दून विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर 722 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई जिसमें से गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया गुरमीत सिंह ने राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान की सीमा नहीं है ज्ञान को प्राप्त करते रहना चाहिए विद्यार्थी को अपने ज्ञान की वृद्धि के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए।
उनका कहना है कि आज जिन छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत से इस उपाधि को प्राप्त किया है यह उनके जीवन के लिए गौरव का दिन है उन्हें अपने जीवन में सदा अपने राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और अपने नैतिक ज्ञान का सदैव आचरण करना चाहिए।
वहीं तमाम छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की इस मौके पर 17 पीएचडी करने वाले शोध विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया
लोहाघाट की रहने वाली दीपिका को भी गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित
दिल्ली में रहने वाले मूल निवासी- लोहाघाट के ग्राम- सुईं डूंगरी के सुरेश चौबे व श्रीमती लक्ष्मी चौबे की पुत्री दीपिका चौबे को देहरादून की दून यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइकोलॉजी में गोल्ड मेडल से नवाजा गया ।
यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड सरकार के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं चंद्रयान-2 अध्यक्ष के शिवम द्वारा छात्रा दीपिका चौबे को गोल्ड मेडल प्रदान किया
। दीपिका चौबे की इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों ने दीपिका एवं चौबे परिवार को बधाई देते हुए दीपिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, मनोवैज्ञानिक विभाग की प्रमुख डॉ सविता तिवारी, प्रोफेसर डॉ राजेश भट्ट, माता लक्ष्मी चौबे, पिता सुरेश चौबे सहित विद्यालय के सभी विभागों के प्रोफेसर मौजूद थे।
आपको बता दे की डॉन विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह था जिसमें इतनी तादात में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया विश्वविद्यालय न केवल हिंदी संस्कृत गढ़वाली बल्कि जर्मन फ्रेंच स्पेनिश जापानी जैसी भाषा में भी पढ़ाई कर रहा है लगातार अपने शिखर की तरफ अग्रसर है।