Breaking Ayodhya भगवान श्री राम की आधुनिक अयोध्या कैसे दिखेगी ?
1 min read



सीएम योगी के शासनकाल में अयोध्या की बदली तस्वीर बन रही है प्रभु श्री राम की आधुनिक नगरी
By पंकज पांडे अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में अयोध्या की तस्वीर लगातार बदल रही है हर दीपावली के मौके पर अयोध्या एक नया इतिहास लिख रहा है जहां 24 लाख दिए जलाकर नए इतिहास बने हैं वही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है अयोध्या में किस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है आने वाले दिनों में अयोध्या की कैसी तस्वीर होगी उसकी झलकियां इस बात से देखी जा सकती है कि आखिर चाहे सड़क हो या चौराहा हर निर्माण कार्य चल रहा है
करोड रुपए की लागत से कई बड़ी योजनाओं पर चल रहा है निर्माण कार्य
दीपोत्सव में भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया। रामायणकालीन दृश्यों को जीवंत झाकियों ने किया स्वों पर सवार, देश-विदेश के कलाकारो ने प्रोजेक्शन मैपिंग, म्यूजिकल लेजर शो और म्यूजिकल फॉर कैंकर सो 25 फीट लम्बे कैनवास पर प्रभु श्री राम का किया विक सिंगापुर, नेपाल व श्रीलंका एवं 24 प्रदेशों से आ रहे 2500 कलाकारों द्वारा रामलीलाओं का मंचन किया
देश के कोने-कोने से रामलीला का मंचन करने के लिए पहुंचे हैं कलाकार
भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण जनवरी 2024 में उद्घाटन होगाअयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन माया अनवर, अयोध्या में 25 एकड़ में मंदिर म्यूजियम की स्थापना होगी अयोध्या शोध संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान का दर्जा मिला अयोध्या में आयोजित होने वाले सभी मेलों को राजकीय दर्जा मिला
अयोध्या में 5 एकड़ में मंदिर संग्रहालय बन रहा है मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है रामायण सर्किट योजना के अंतर्गत उन सभी स्थानों को जोड़ा जायेगा, जहां-जहां भगवान राम वनवास के दौरान गये थे अयोध्या धाम में सुप्रीव किला पथ, जम्मभूमि पथ और अकि पथ का निर्माण होगा।
भगवान श्री राम के वनवास के नए सर्किट के साथ जोड़ने का किया जा रहा है काम
अयोध्या से चित्रकूट तक राम वन गमन पथ का निर्माण गतिमान है15600 करोड़ रुपये से फोर लेन बाईपास (रिंग रोड) का निर्माण चल रहा है 133 करोड़ रुपये की लागत से रामायण सर्किट की विभिन्न परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया
132 करोड़ रुपये से अयोध्या रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण व विस्तारीकरण होना है। 84 कोसी परिक्रमा के 5 खंडों में 3100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है
63 करोड़ रुपये से 19 किमी. हाईवे पर लाइटिंग इमेज साइकिल पथ व फुटपाथ निर्माण चल रहा है10 करोड़ रुपये की लागत से कुछ पान का विस्तार हो रहा है
आधुनिक अयोध्या बनाने का चल रहा है ऐतिहासिक काम
अयोध्या में अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण हो रहा है 5 करोड़ रुपये से 216 लोगों की क्षमता के अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण हो रहा है बालूघाट में अत्याधुनिक पार्किंग स्थल का निर्माण बन रहा है पेड़ो का रिमॉडलिंग कार्य 500 मीटर नवीन पार्टी का विस्तार हो रहा है 1196 एकड़ की राशि परियोजना पर कार्य चल रहा हैभूमिगत विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है भारतरत्न लता मंगेशकर के नाम पर चौक लगायी गयी 40 फीट की खूबसूरत वीणा होगा ।
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के आधुनिकीकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार काम कर रहे हैं अयोध्या को एक नई पहचान दिलाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है करोड़ों रुपए की योजना से जहां अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है वहीं आधुनिक बस टर्मिनल को भी बनाने का काम चल रहा है अयोध्या के विस्तार को लेकर भी मास्टर प्लान तैयार किया गया है आने वाले दिनों में अयोध्या एक नई नगरी के तौर पर देखने को मिलेगी जहां भगवान श्री राम की झांकी और झलक हर सड़क और चौराहे पर नजर आएगी।