चेयरमैन को लगा हाईकोर्ट से भी झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज़
1 min readचेयरमैन को लगा हाईकोर्ट से भी झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज़
समर्थकों में भारी निराशा, फरार अभियुक्तों के घर नोटिस चस्पा
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर ۔ मदरसा प्रकरण में फरार अभियोक्तों की मुसीबत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और इसी क्रम में आज चेयरमैन बहादुरगंज को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली और हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत ख़ारिज कर उन्हे हाज़िर होने का आदेश दिया जिससे रेयाज अहमद अंसारी के समर्थकों में गहरी निराशा घर कर गई है और इस ख़बर से उनके परिजनों सगे संबंधियों, समर्थकों और मुहल्ले वासियों में मायूसी छा गई है।
फरार अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा
मदरसा प्रकरण में फरार चल रहे सभी आरोपियों के घर आज मुहम्मदाबाद न्यायालय द्वारा एनवीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया जिसके उपरांत कासिमाबाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में फरार चल रहे अभियुक्तों रेयाज अहमद अंसारी, नजीर अहमद सलामी और परवेज जमाल के घर पर देर शाम नोटिस चस्पा कर दिया है जिससे कस्बे के अन्दर हाहाकार मचा हुआ है और लोग इस करवाई की चर्चा जोर शोर से हो रहे हैं।
आत्मसमर्पण के अलावा अब कोई विकल्प नहीं
फरार चल रहे सभी अभियक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा नोटिस जारी होने और रेयाज अहमद अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज होने के उपरांत अब सभी अभियुक्तों के हाज़िर होने का दबाव बढ़ गया है और अब इसके अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है कानून के पंडितों ने उन्हें अविलंब हाज़िर होने का सुझाव दिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पुलिस क्या करवाई करती है।
एस पी के बयान ने बढ़ाया अभियुक्तों का सरदर्द
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने कहा है कि मदरसा प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर उनके संभावित ठिकानों पर निरंतर पुलिस छापेमारी जारी है और अगर आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके विरुद्ध जल्द ही धारा 82 के तहत सम्पत्ति को कुर्क कर सभी लोगों के विरुद्ध बुल्डोजर की भी करवाई की जा सकती है।