Almora अल्मोड़ा से साधु बने क्यों पहुंचा मध्यप्रदेश, पुलिस ने गुमशुदा की तलाश
1 min read
अल्मोड़ा से साधु बने क्यों पहुंचा मध्यप्रदेश, पुलिस ने गुमशुदा की तलाश
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए घर से गुमशुदा होकर मध्यप्रदेश पहुंचे व्यक्ति को थाना दन्या पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से सकुशल किया बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि गुमशुदा व्यक्ति बाबा का रुप धारण कर पेड़ के नीचे ध्यान अवस्था में बैठा मिला। अपने गुमशुदा परिजन की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने दन्या पुलिस का किया आभार व्यक्त किया।
दरअसल पिछले महीने 17 नवंबर को, दन्या निवासी एक व्यक्ति ने अपने 43 वर्षीय पुत्र के बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
दन्या थाना पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास करने के उपरांत सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा व्यक्ति की लोकेशन बागेश्वर धाम, मध्यप्रदेश प्राप्त होने पर पुलिस टीम ,02 दिसंबर को गुमशुदा व्यक्ति के पिता को साथ लेकर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई।
पुलिस टीम द्वारा लगभग 1000 किमी का सफर तय कर बागेश्वर धाम, मध्यप्रदेश पहुंचकर गुमशुदा को काफी तलाश करने के उपरांत सर्विलांस टीम के सहयोग से 06 दिसंबर को गुमशुदा मोहन चन्द्र को बागेश्वर धाम से 20 किमी दूर ग्राम बमीठा, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया।
जहां गुमशुदा व्यक्ति बाबा का रुप धारण कर एक पेड़ के नीचे ध्यान अवस्था में बैठा हुआ था। घर से बिना बताये इतनी दूर आने के बारे में पूछने पर बताया कि वह आत्म शांति के लिए यहाँ आ गया था।
जिस तरह से पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की उसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है लोगों का कहना है कि पुलिस ने गुमशुदा की तलाशी के लिए बहुत ही सराहनीय काम किया है हजार किलोमीटर की दूरी को तय करके जिस तरह से फिर से व्यक्ति को तलाश है। ऐसे में पुलिस ने पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किया है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।